Rajasthan News: अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक अक्टूबर को होगा. आयोग तैयारी में जुट गया है. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता के मुताबिक राज्य सेवा में 424 एवं अधीनस्थ सेवा में 481 पदों पर भर्ती होगी. आयोग को 6 लाख 97 हजार 51 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है.

अब 50 जिलों में होगी परीक्षा

राज्य में अब 50 जिले हो गए हैं. आयोग नए जिला मुख्यालयों पर भी परीक्षा कराएगा. आयोग ने आरएएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा में 2,046 परीक्षा केंद्र बनाए थे. अब नए जिले बनने के बाद केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें