Rajasthan News: राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (RAS एसोसिएशन) ने जैसलमेर के जिलाधिकारी प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। परिषद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रताप सिंह को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो राज्यभर के आरएएस अधिकारी हड़ताल पर जा सकते हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों से दुर्व्यवहार का आरोप
परिषद की ओर से 15 मई को भेजे गए इस पत्र में आरोप लगाया गया है कि जैसलमेर डीएम प्रताप सिंह लगातार वरिष्ठ आरएएस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि उन्होंने प्रशासनिक मर्यादाओं की अनदेखी करते हुए अधिकारियों पर अनुचित दबाव डाला और कई मौकों पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
प्रभजोत सिंह गिल मामले को लेकर नाराज़गी
पत्र के मुताबिक, हाल ही में पोकरण के एसडीओ प्रभजोत सिंह गिल का तबादला मुंडावा कर दिया गया, जिसकी पृष्ठभूमि में जिलाधिकारी द्वारा एक निजी वित्त कंपनी और सोलर टावर फर्म के खिलाफ कार्रवाई न करने का कथित दबाव बताया गया है। आरोप है कि डीएम ने एक बैठक में गिल की योग्यता पर भी सवाल उठाए।
मुकेश कुमार पर भी की गई टिप्पणी
परिषद ने पत्र में 3 अप्रैल की एक अन्य घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि डीएम ने उपनिवेशन विभाग में कार्यरत अधिकारी मुकेश कुमार के प्रति भी अनुचित टिप्पणी की। परिषद का कहना है कि इस संबंध में पहले भी औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
हटाने और कार्रवाई की मांग
आरएएस एसोसिएशन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि जिलाधिकारी प्रताप सिंह को तुरंत पद से नहीं हटाया गया और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेश भर के आरएएस अधिकारी सामूहिक हड़ताल करने को मजबूर होंगे। परिषद ने सरकार से शीघ्र न्याय दिलाने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : विश्व मानक दिवस कार्यक्रम में CM साय करेंगे शिरकत… सीएस विकासशील लेंगे सचिवों की बैठक… सहयोग केंद्र में आज डिप्टी सीएम साव… किशोर न्याय की दिशा में नई पहल का होगा आगाज… पढ़ें और भी खबरें
- Rajasthan News: दिवाली से पहले भजनलाल सरकार का तोहफा, 6 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
- त्योहार की मिठास में जहर घोलने की साजिश नाकामः जीआरपी ने जब्त किया 4 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी खोवा
- Rajasthan News: SMS अस्पताल घूसकांड में बड़ा खुलासा, डॉ. मनीष अग्रवाल के बैंक लॉकर से मिला 850 ग्राम सोना
- Gautam Gambhir 44th Birthday: टीम इंडिया का पहला कोच जिसने बतौर खिलाड़ी जीता 2 वर्ल्ड कप, IPL में खूब कमाया नाम, राजनीति में भी रखा कदम, आज करोड़ों की नेटवर्थ के हैं मालिक