Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में एक आरएएस अफसर की पत्नी को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता से करीब साढ़े सात लाख रुपये ठगे गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12वीं पास आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस तरह हुआ फ्रॉड

पीड़िता ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर खुद को डीओटी अधिकारी और सीबीआई अफसर बताकर कॉल और वीडियो कॉल किए गए। ठगों ने सिम कार्ड का इस्तेमाल कर यौन उत्पीड़न और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी दी। डर और दबाव में आकर उन्होंने सात लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

केरल से पकड़ा गया आरोपी

जांच में सामने आया कि आरोपी केरल के कासरगोड का रहने वाला मोहम्मद इस्माइल है। उसने रकम अपनी बहन के खाते में डलवाई और बाद में कैश निकाला। साइबर टीम ने खातों की डिटेल खंगालते हुए उसे ट्रेस किया और गिरफ्तार कर लिया।

विदेशी गिरोह से लिंक

पुलिस का कहना है कि आरोपी विदेश में बैठे ठगों से जुड़ा हुआ था। वह लंबे समय तक दुबई में नौकरी कर चुका है। पूछताछ में उसने पैसे मंगवाने और निकालने की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। आरोपी ने ठगी के करीब 3.5 लाख रुपये वापस कर दिए हैं। शेष रकम बरामद करने और विदेशी गिरोह की पहचान के प्रयास जारी हैं। बता दें कि मामला 3 सितंबर को दर्ज हुआ था, जिसके बाद साइबर टीम ने इस मामले में तेज गति के कार्यवाही की।

पढ़ें ये खबरें