Rajasthan News: RAS-2013 पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड अमृतलाल मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अमृतलाल राजस्थान के करौली जिले का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, वह 21 से 23 अगस्त तक वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती रहा.

24 अगस्त को जब परिजन उसे जयपुर ला रहे थे, तब आगरा के पास रास्ते में उसकी मौत हो गई. परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए करौली जिले के नादौती थाने में मामला दर्ज कराया है. परिजनों का कहना है कि उसे खाने में जहर देकर मारने की साजिश रची गई. यह मामला वाराणसी पुलिस को जांच के लिए सौंपा गया है.
परिजनों को 23 अगस्त को मिली थी सूचना
परिवार का कहना है कि 23 अगस्त को आरके सिंह बिहारी नामक व्यक्ति ने अस्पताल में भर्ती होने की खबर दी थी. जब परिजनों ने फोन किया तो उसका नंबर बंद मिला. रविवार को परिजन वाराणसी पहुंचे. आरके सिंह लंबे समय से पेपर लीक गिरोह से जुड़ा रहा है. बाद में हिंडौन में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिवार को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.
100 से ज्यादा लोगों को बनवाया अफसर
अमृतलाल करौली गवर्नमेंट कॉलेज में लेक्चरर था. 2009 से 2014 के बीच उसने 100 से ज्यादा लोगों को गजेटेड अफसर बनवाने में भूमिका निभाई थी. जांच में सामने आया कि उसने अपने रिश्तेदारों और करीबी लोगों को पेपर उपलब्ध कराए थे. RAS-2013 की टॉप-50 मेरिट में 32 उम्मीदवार उसके क्षेत्र से थे. आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, उसके परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग टॉप-50 में शामिल थे. यहां तक कि उसकी पत्नी भी मेरिट में आई थी. गिरोह में संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार जैसे नाम भी सामने आए थे.
कई परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोप
RAS-2013 के अलावा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती और स्कूल ऑफ एजुकेशन फैकल्टी भर्ती में भी गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई थीं. प्रदेश के कई थानों में उसके खिलाफ पेपर लीक से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


