Rajasthan News: राजस्थान में उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक के मामले में भाजपा पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया, जिसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती पेपर लीक गहलोत सरकार के समय का पाप है और उनकी सरकार के कार्यकाल में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया।

राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गहलोत 2018 से 2023 तक मुख्यमंत्री रहे और उनके कार्यकाल में पेपर लीक से जुड़े कई अपराध हुए। हमारी सरकार में सब व्यवस्थित ढंग से हुआ। अब गहलोत और कांग्रेस आरोप मढ़ रहे हैं, जबकि यह उनकी ही गलती थी, उन्होंने कहा।
पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पेंशन आवेदन से जुड़े सवाल पर राठौड़ ने कहा कि धनखड़ अब राजस्थान से पूर्व विधायक के रूप में पेंशन के हकदार हैं और इसके लिए आवेदन करेंगे। उन्होंने खुद भी कहा कि जब वे सेवानिवृत्त होंगे, तो पेंशन के लिए आवेदन करेंगे।
कांग्रेस पर तीखा निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा कि उपराष्ट्रपति का पद कोई छोटा पद नहीं होता। कांग्रेस द्वारा इस मामले में इस्तेमाल की गई भाषा उनके अपराधबोध और विकृत मानसिकता को दर्शाती है।
बिहार में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के दावे पर राठौड़ ने कहा, वो अपने सपने देखते रहें। बिहार में भाजपा समर्थित व्यक्ति ही मुख्यमंत्री बनेगा। सपने देखना मना नहीं है, लेकिन हकीकत अलग है। तेजस्वी अपनी महत्वाकांक्षा दूसरों को बलि का बकरा बनाकर दिखा रहे हैं।
राठौड़ ने इस दौरान यह भी कहा कि भाजपा की सरकार में भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और अनुशासन को प्राथमिकता दी गई है और सभी मामलों में नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया।
पढ़ें ये खबरें
- ‘गजवा-ए-हिंद होकर रहेगा, हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे…,’ लश्कर कमांडर अब्दुल रउफ ने कहा-हमने मोदी को सबक सिखाया, भारत अब 50 साल तक हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा
- वोट खरीदने के आरोपों पर राजद का हमला, एनडीए सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
- 7,000 एकड़ धान खेती के बावजूद सर्दियों में भी राजधानी में पराली नहीं जली…दिल्ली सीएम ने उपलब्धियों को गिनाया
- भाजपा नहीं सुनती तो इस्तीफा दें कैप्टन अमरिंदर, पंजाब बिकाऊ नहीं है: CM भगवंत मान
- कोहरे ने छीन ली जिंदगी: बस और बोलेरो में टक्कर, तीन लोगों की मौत, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग


