Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से जब से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने चुनावी ताल ठोकी है तब से यह सीट चर्चा में आ गई है।
दोनों ही पार्टियां अपने अपने मजबूत संगठन और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार प्रसार के बावजूद जितना जन समर्थन रविंद्र भाटी को मिल रहा है उतना जनसमर्थन दोनों प्रमुख पार्टियों को नहीं मिल रहा है।
इस बीच रविंद्र भाटी पर एक नया सनसनीखेज आरोप लगा है। आरोप है कि भाटी भारत विरोधी विदेशी ताकतों से फंडिग लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनावी सभाओं के साथ-साथ नुक्कड़ रैलियां और सोशल मीडिया के जरिए भी यह सवाल उठाया जा रहा है। दरअसल इस आरोप के पीछे भाटी की लंदन दौरे के दौरान एक शख्स से हुई मुलाकात को आधार बताया जा रहा है।
बता दें कि पिछले साल रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बनने के बाद वो लंदन की यात्रा पर गए थे। फरवरी की लंदन यात्रा के दौरान रविंद्र भाटी ने स्थित वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेमोक्रेसी से अंतरराष्ट्रीय संबंधों के रीडर और प्रोफेसर दिब्येश आनंद, एनपी बॉब ब्लैकमैन समेत कई चर्चित लोगों से मुलाकात की थी।
अब रविंद्र सिंह भाटी के लोकसभा चुनावों में निर्दलीय ताल ठोकने के बाद उनके लंदन दौरे के 2 महीने बाद उनके विरोधियों ने उन्हें घेरने के लिए दिब्येश आनंद के साथ मुलाकात और मुलाकात के फोटो पर सवाल उठाते हुए उन्हें घेर रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नक्सल-पुलिस मुठभेड़ अब भी जारी, मारे गए 5 नक्सलियों के शव लाए गए जिला मुख्यालय, जल्द होगी पहचान…
- बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद : आज पांडुकेश्वर प्रस्थान करेंगे श्री उद्धवजी और श्री कुबेर जी, कल जोशीमठ के नृसिंह मंदिर पहुंचेगी जगद्गगुरु आदि शंकराचार्य जी की गद्दी
- पुष्पा 2 ट्रेलर कार्यक्रम में भोजपुरी में हाल पूछ रश्मिका ने पटना का जीता दिल, बोलीं- ‘का हाल बा’?
- 8 पटवारी सस्पेंड: कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, कलेक्टर ने की कार्रवाई
- सोने के बिस्कुट : रेलवे के सीनियर सेक्शन अधिकारी और पटना से दिल्ली का सफर, अचानक बक्सर में…