Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां अपनी पकड़ को मजबूत बनाने में जुटी है। पार्टी नेता बागी नेताओं को मनाने में जुटी है। बीते दिनों शिव विधासनसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह भार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है, जिसके बाद बीजेपी खेमे में हड़कंप मच गया था। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविंद्र सिंह भाटी से मुलाकात कर उन्हें मना लिया है।

दरअसल, रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सियासी समीकरण अपने पक्ष में कर सकते हैं। बता दें कि बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर रविन्द्र सिंह भाटी ने निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था और आज वह विधायक हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बाड़मेर-जैसलमेर से कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाटी से मुलाकात कर उसे बीजेपी में शामिल होने के लिए मना लिया है। मगर भाटी ने कुछ शर्तें रखी हैं, जिनपर पार्टी मंथन करेगी। इसके अलावा भाटी ने ये भी कहा कि मैं मेरे 36 कौम के लोगों से बात करूंगा, जिन्होंने मेरी मदद की थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें