Rajasthan News: श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी इलाके में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाने वाले युवक को हनी ट्रैप का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी युवती समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव ने बताया कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

कैसे हुई घटना?
दुकानदार प्रवीण सिडाना ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाली एक युवती थी, जिसने कुछ समय तक उससे बातचीत जारी रखी। बाद में, वह दुकान पर आई और प्रवीण को बार-बार अपने घर बुलाने का दबाव डालने लगी।
16 जनवरी की घटना
युवती ने 16 जनवरी को प्रवीण को बसंती चौक स्थित एक घर पर बुलाया। वहां पहुंचने पर प्रवीण को तीन महिलाओं और तीन पुरुषों ने घेर लिया। उन्होंने प्रवीण के साथ मारपीट की और उसकी दुकान की बिक्री के करीब 8-10 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन छीन लिया।
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और ब्लैकमेलिंग
आरोपियों ने प्रवीण के मोबाइल से 47,200 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर लिया। इसके बाद उन्होंने दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित को देर रात तक बंधक बनाकर रखा गया और लगातार धमकियां दी गईं।
पुलिस में शिकायत दर्ज
घटना के बाद प्रवीण ने घर लौटकर अपने परिचितों को जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी युवती सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। मामले में शामिल अन्य तीन पुरुषों और एक महिला की तलाश की जा रही है।
एसपी का बयान
एसपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- पाकिस्तान ने BSF जवान को छोड़ा: 20 दिन बाद अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौटे; भारत ने भी रेंजर्स को लौटाया
- दुल्हन के गले में वरमाला डाल रहा था दूल्हा, लड़कों ने किया ऐसा काम कि होने लगी मारपीट, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
- PM मोदी ने NDA के सभी मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में बुलाई बैठक, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी करेंगे साझा
- IPL 2025: प्लेऑफ में नहीं दिखेंगे अफ्रीका के यह 8 खिलाड़ी, इन 3 टीमों के लिए सबसे ज्यादा नुकसान
- Bihar News: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना एयरपोर्ट, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि