Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट प्रबंधन को धमकी भरा ई-मेल आया है। इस धमकी के बाद सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। हालांकि अभी तक सर्च ऑपरेशन में कुछ नहीं मिल सका है।

इस धमकी मिलने के बाद ही एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों के द्वारा लोगों की जांच भी की गई। विमान से आने जाने वाले यात्रियों की भी जांच की गई। धमकी की सूचना के बाद करीब 1 घंटे तक पुलिस प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बम को ढूंढने के लिए सर्च अभियान ऑपरेशन चलाया।

सुरक्षा एजेंसीयों ने बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वायड की मदद से बम तलाशा गया।एजेंसीज को जांच के दौरान कोई बम नहीं मिल सका है। वहीं इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन ने थाने में शिकायत दर्ज कर ली है।

आपको बता दें कि 20 दिसंबर को एयरपोर्ट पर सुरक्षा के संबंध में मॉकड्रिल की गई थी। मॉक ड्रिल के दौरान सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर चार आतंकियों के हमले का सीन क्रिएट किया गया था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें