Rajasthan News: जयपुर. तत्कालीन डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़ के नाम पर 5 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने जांच को बंद करने का निर्णय लिया. एसीबी की अपराध शाखा में एडिशनल एसपी वंदना भाटी ने 12 दिसंबर को क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए पत्र लिखा है.
एडिशनल एसपी वंदना भाटी ने आदेश में लिखा है कि तत्कालीन डीआईजी लक्ष्मण गौड़ और प्रमोद श्रीनाथ टूर एवं ट्रेक्स के विरुद्ध धारा 173 (8) में लंचित जांच बंद (समाप्त) करने का निर्णय लिया गया है. एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी का कहना है कि अभी एसीबी में प्रकरण पेंडिंग में है. इस माह में मामले की सुनवाई की तारीख है. उस पर मामले की रिपोर्ट न्यायालय में रखी जाएगी. रिपोर्ट पर कोर्ट को निर्णय देना है.
प्रमोद शर्मा लेता था प्रभारियों से रिश्वत
भरतपुर रेंज के तत्कालीन उप पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ पर आरोप है कि उसके सरकारी आवास से उसका दलाल प्रमोद शर्मा भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर में तैनात अनेकों थाना प्रभारियों से रिश्वत मांगता था और उनको डीआईजी की ताकत का रौब दिखाते हुए धमकाता था की यदि रिश्वत नहीं दी तो उनको डीआईजी का संरक्षण प्राप्त नहीं होगा व उनका प्रमोशन नहीं होगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र