Rajasthan News: राजस्थान में इस बार मई के महीने में जमकर बरसात हो रही है। इस बरसात ने पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजस्थान में इस बार मई में 62.4 मिमी बारिश हुई है, जो पिछले 100 सालों में इस महीने की सबसे अधिक बारिश है।

वैसे तो मई के महीने में औसतन 13.6 मिमी बारिश होती है। मगर इस बार पश्चिमी विक्षोभों के चलते कुल 62.4 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार “ये पिछले 100 साल में इस महीने की सबसे ज्यादा बारिश है।” बता दें इससे पहले मई 1917 में राजस्थान में 71.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

आज शुक्रवार को मौसम विभाग ने बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। शनिवार और रविवार को तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सात और आठ जून से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें