Rajasthan News: अवपुर | राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से की गई स्कूल व्याख्याता कृषि विषय का पिछले दिनों परिणाम जारी किया गया. इसमें 280 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन महज 50 अभ्यर्थी ही योग्य मिले. चयन के लिए तय प्राप्तांक हासिल नहीं कर पाने के कारण ओबीसी- इडब्ल्यूएस कैटेगरी में सभी पद खाली रह गए.

इस भर्ती में केवल जनरल कैटेगरी में सामान्य पुरुष व सामान्य महिला की कटऑफ 182.26 अंक रही, जबकि इस कैटेगरी में विधवा और परित्यक्ता में कोई भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला. इसी तरह से एससी में पुरुष की कटऑफ 174.88 और एसटी में पुरुष की 176.23 कटऑफ रही. अन्य सभी कैटेगरी में योग्य अभ्यर्थियों के अभाव में पद खाली रह गए. ईडब्ल्यूएस और ओबोसी में तो सभी कैटेगरी के पद खाली रह गए.

इसमें ईडब्ल्यूएस के 27 पद व ओबीसी के 59 पद खाली रह गए. इसके अलावा सामान्य कैटेगरी में विधक- परित्यक्ता के 10 पद, एससी के पुरुष के अलावा अन्य कैटगरी के 13 और एसटी में 10 पद खाली रह गए. आयोग सचिव के अनुसार के पात्रता जांच के बाद 50 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित किए गए हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें