Rajasthan News: रीट पेपर लीक से जुड़े ईडी मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी राजूराम उर्फ इरम को जमानत देने से मना करते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी। जस्टिस प्रवीर भटनागर ने यह आदेश दिया।

हाईकोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निवली अदालत को अभियोजन साक्ष्य छह महीने में पूरा करने का निर्देश दिया है, लेकिन आरोपी के वकील के नहीं आने के चलते आरोप तय नहीं हो सके। मुकदमे में देरी के लिए अभियोजन पक्ष को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
जमानत याचिका में कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उसकी एसएलपी खारिज कर निचली कोर्ट को छह माह में अभियोजन साक्ष्य पूरा नहीं करने पर उसे नए सिरे से जमानत अर्जी पेश करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट से समयबद्ध निर्देश प्राप्त होने के बाद भी निचली कोर्ट ने अभी तक आरोप तय नहीं किए हैं। इससे मूल केस सहित ईंडी केस में भी सुनवाई शुरू नहीं हुई है। मूल मामले में वह जमानत पर है और ईडी केस में एक साल से जेल में बंद है।
पढ़ें ये खबरें
- ब्राउन यूनिवर्सिटी और MIT में गोलीबारी के बाद बौखलाए ट्रंप, सस्पेंड किया ग्रीन कार्ड लॉटरी प्रोग्राम ; 50 हजार लोगों पर असर पड़ेगा
- शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध : धरने पर बैठीं बीजेपी विधायक, कहा- जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक नहीं हटेंगे
- बहुत बहुत धन्यवाद “कलाकार” जी… दिग्विजय ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को कहा- ‘Thank you’ जानें कहां से शुरू हुई थी बात ?
- 11th Khajuraho International Film Festival: खजुराहो पहुंची एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों, कहा- फ्लाइट्स झटका मारते-मारते आ ही जाती हैं
- Rajasthan News: डीआईजी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ तस्करी में दो साल से फरार नाइजीरियन गिरफ्तार



