Rajasthan News: उदयपुर. ढीकली में सेगरा वनखंड की 2.59 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण के मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी नरपत सिंह राठौड़ को बुधवार को निलंबित कर दिया गया. निलंबन काल में राठौड़ बीकानेर स्थित मुख्यालय पर सेवाएं देंगे.
जानकारी के अनुसार शहर से सटे पिंडवाड़ा हाइवे पर देबारी-सुखेर के बीच ढीकली में सेगरा वनखंड के पास निर्माण कार्य किया जा रहा था. इसमें से 2.59 हेक्टेयर जमीन वनखंड सेगरा की भी थी. इसकी शिकायत के बावजूद रेंजर ने निर्माण कार्य नहीं रुकवाया. जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर राठौड़ को बुधवार को निलंबित कर दिया गया.
सीसीएफ आर.के. सिंह ने बताया कि जिन खसरों की शिकायत की गई है, उनमें से कुछ खसरों की 2.59 हेक्टेयर जमीन गजट नोटिफिकेशन के हिसाब से वन विभाग की है. विभाग की जमीन खातेदारी में कैसे गई और इसका 90-बी कैसे हुआ? इसकी जांच के निर्देश उपवन संरक्षक को दिए गए हैं. पूरी छानबीन के बाद न्यायालय में वाद दायर करने को कहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद : खनिज विभाग की कार्रवाई को दिखाया ठेंगा, जब्त चैन माउंटेन को ही ले गए माफिया
- भैरव जयंती महोत्सव का हुआ समापन, 151 कन्याओं और ब्राह्मणों के धोए गए पैर, महाभंडारा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
- MP में बन सकेंगी गगनचुंबी इमारतें: 7 एफएआर का नोटिफिकेशन जारी, दावा-आपत्तियों के लिए 15 दिन की मोहलत
- बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर लालू यादव पर भड़के चिराग पासवान, कहा-हिम्मत है तो राजद करे घोषणा, EVM से होगा चुनाव तो…
- Chandigarh Blast : क्लबों में बम ब्लास्ट करने वाले लॉरेंस गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगते ही जमीन पर गिरे बदमाश