Rajasthan News: राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह लिव-इन (सहजीवन) संबंधों को पंजीकृत करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू करे। यह फैसला उन याचिकाओं के बाद आया, जिनमें लिव-इन में रहने वाले जोड़ों ने सुरक्षा की मांग की थी।

लिव-इन जोड़ों को सामाजिक व पारिवारिक खतरा
अदालत ने कहा कि कई जोड़े लिव-इन संबंधों में रह रहे हैं, लेकिन उनके रिश्तों को स्वीकृति नहीं मिलने के कारण उन्हें परिवार और समाज से खतरे का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से वे अदालत का दरवाजा खटखटा रहे हैं और जीवन व स्वतंत्रता की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
महिला की स्थिति पत्नी जैसी नहीं
अदालत ने लिव-इन रिश्तों को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे संबंधों में महिलाओं की स्थिति पत्नी जैसी नहीं होती, और उन्हें सामाजिक स्वीकृति भी नहीं मिलती।
पीठ ने कहा कि लिव-इन संबंधों का पंजीकरण सरकार द्वारा स्थापित सक्षम प्राधिकारी या न्यायाधिकरण के माध्यम से किया जाना चाहिए। इसके लिए राज्य के हर जिले में एक समिति गठित करने का निर्देश दिया गया, जो इन जोड़ों की शिकायतों को सुनेगी और समाधान करेगी। इसके अलावा, एक वेबसाइट या वेबपोर्टल बनाने के आदेश भी दिए गए ताकि लिव-इन जोड़ों की समस्याओं का समाधान हो सके।
1 मार्च 2025 तक सौंपनी होगी रिपोर्ट
न्यायालय ने निर्देश दिया कि इस आदेश की एक प्रति राजस्थान के मुख्य सचिव, विधि एवं न्याय विभाग के प्रधान सचिव और नई दिल्ली के न्याय एवं समाज कल्याण विभाग के सचिव को भेजी जाए। अदालत ने सरकार से 1 मार्च 2025 तक इस आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट पेश करने और उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहा है।
पढ़ें ये खबरें
- राजस्थान की घटना के बाद एमपी के बच्चों में खौफ, सरकारी भवन की जर्जर हालत और टपकती छत देख परिजन सहमे, टीचर बोले- छात्रों ने स्कूल आना छोड़ दिया
- बिना धर्म बदले विपरित धर्म के लोगों की शादी अवैध, आर्य समाज मंदिर में किया जा रहा कानून का उल्लघंन- इलाहाबाद हाईकोर्ट
- Today’s Top News: मनचाहा धन पाने के लालच में दी मासूम की बलि, स्वास्थ्य विभाग के सप्लायर के ठिकाने पर GST का छापा, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंड़ाफोड़, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पायलट ने जेल में चैतन्य बघेल से की मुलाकात… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- समग्र शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला, NSUI ने लगाया आरोप, दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
- अनिरुद्धाचार्य के बयान पर सपा ने घेरा, कहा- बहन बेटियों के बारे में कही बेहद आपत्तिजनक बात