Rajasthan News: जयपुर. जिला उपभोक्ता आयोग जयपुर-प्रथम ने उपभोक्ता से सामान की एमआरपी कीमत से 7.05 रुपए ज्यादा वसूली को सेवा दोष करार देते हुए रिलायंस फ्रेश (Reliance Fresh), रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) पर 15 हजार रुपए हर्जाना लगाया है।
वहीं ज्यादा वसूली गई राशि 7.05 रुपए भी 4 फरवरी, 2022 से नौ फीसदी ब्याज सहित परिवादी को देने का निर्देश दिया है. आयोग के अध्यक्ष डॉ. सूबे सिंह यादव और सदस्य नीलम शर्मा व हेमलता ने यह आदेश रूपेन्द्र मोहन शर्मा के परिवाद पर दिया. इसमें कहा कि उसने केलगिरी मार्ग, मालवीय नगर के रिलांयस फ्रेश (Reliance Fresh), से 5 जून, 2019 को 460.81 रुपए का सामान खरीदा था.
इसमें क्लॉथ पोंछा भी शामिल था, जिसकी एमआरपी कीमत 49 रुपए थी. जबकी उससे इसकी कीमत 56.05 रुपए वसूली गई. उससे बेचे गए सामान की एमआरपी से ज्यादा राशि वसूली है, जो सेवादोष की श्रेणी में आता है. इसलिए उसे विपक्षी से ज्यादा वसूली गई राशि हर्जाने सहित दिलवाई जाए. उपभोक्ता आयोग ने परिवादी के पक्ष में फैसला देते हुए विपक्षी को उससे ज्यादा वसूली गई राशि हर्जाने सहित एक महीने में देने का निर्देश दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, गृहमंत्री विजय शर्मा ने धमकी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा – उन्होंने धार्मिक स्थान पर राजनीतिक गतिविधियों के संचालन को रोकने का किया प्रयास
- हाई कोर्ट की पुख्ता की जा रही सुरक्षा, कोर्ट अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अधिवक्ताओं को मिलेगा QR कोड वाला पहचान पत्र…
- Crime News: बेतवा नदी के पुल के नीचे मिला सिर कुचला शव, जांच में जुटी पुलिस
- Maharashtra Braking : महाराष्ट्र में CM को लेकर हलचल तेज, एकनाथ शिंदे कर रहे प्रेस, शिंदे बोले -मेरे लिए सीएम का मतलब कॉमन मैन
- हार के बाद रामनिवास रावत का झलका दर्द, कहा- समय से पहले भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता, किसी से कोई शिकायत नहीं