Rajasthan News: जयपुर. शहर में यातायात जाम से आमजन को राहत प्रदान करने के लिए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को पेश किए गए बजट में जयपुर को 9 स्थानों पर फ्लाई ओवर एवं एलीवेटेड रोड की सौगात दी है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के विद्याधर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 165 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसमें सांगानेर विधानसभा में 90 करोड़ एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 75 करोड़ रुपए से विकास कार्य करवाएं जाएंगे. बजट में सार्वजनिक परिवहन सेवा को भी सुदृढ़ करने के लिए जयपुर शहर में इलेक्ट्रोनिक बसों का संचालन भी किया जाएगा. इसके साथ ही जयगढ़, नाहरगढ़ एवं आमेर में रोप वे चनाए जाएंगे. प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्टेट ऑफ दि अल्ट्रा फिटनेस का निर्माण कराया जाएगा.
बजट घोषणा में सिरसी रोड पर राणा कुमा मार्ग से होते हुए सिरसी जोड़ तक एलीवेटेड, जनक मार्ग से खातीपुरा मोड पर क्चीस रोड होते हुए पुरानी चुंगी पर अंडरपास बनाने के साथ ही झारखंड मोड से सिरसी रोड पर गौतम जार्ज तक एलीवेटेड, नाही के फाटक पर चार लेन का आरओधी, सीतामली फाटक से बैनाइ फाटक तक रेलवे अंडरब्रिज, जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर 95 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज, सालिग्रामपुरा फाटक पर 86 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज, अम्बेडकर सर्किल से ओटीएस चौराहा और वहां से जवाहर सर्किल तक एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार की जाएगी. इसके साथ ही सांगानेर फालाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक 170 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड एवं कलेक्ट्री सर्किल में राजमहल चौराहे तक एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर बनाई जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘एक जिला-एक उत्पाद’ की तर्ज पर लगाई जाएगी फसलों की फूड प्रोसेसिंग यूनिट, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने कहा- इससे बेरोजगारी दूर होगी..
- विकास के नाम पर विस्फोट ? मेट्रो रेल परियोजना के तहत बनाया जा रहा अंडरग्राउंड टनल, 1700 मकानों में आईं दरारें, कई को मकान खाली करने का नोटिस
- मिथिलांचल राज्य बनाने से क्या होगा?, राबड़ी देवी की मांग पर भड़के स्थानीय शख्स ने लालू राज की याद दिलाते हुए RJD पर बोला हमला
- Bihar News: बक्सर पहुंची जनकपुर को जा रही भगवान श्री राम की बारात, पहली बार निकाली गई है यात्रा
- ISKON बांग्लादेश में नहीं होगा बैन! याचिका की सुनवाई में हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत