Rajasthan News: देवस्थान, पशुपालन, मत्स्य और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने देवस्थान विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुमावत ने विभाग की विभिन्न योजनाओं और आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री ने आगामी 100 दिन की कार्ययोजनाओं पर चर्चा करते हुए राज्य मे धार्मिक पर्यटन को विकसित करते हुए पर्यटन मंत्री की मौजूदगी में पर्यटन एवं देवस्थान विभाग के साथ मिलकर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष सजावट करने वाले मंदिरों को उपखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राज्य के सभी छोटे, बड़े मंदिरों की अच्छी सजावट की जाए। साथ ही आमजन को अपने घरों में विशेष सजावट करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स और बैनर भी लगाए जाएं।
देवस्थान मंत्री ने राजकीय मंदिरों की मरम्मत और देखरेख तथा विभिन्न निर्माण कार्य हेतु देवस्थान विभाग में अभियंताओं और अन्य संबंधित अधिकारियों के पद सृजित करवाने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा