Rajasthan News: देवस्थान, पशुपालन, मत्स्य और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने देवस्थान विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुमावत ने विभाग की विभिन्न योजनाओं और आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री ने आगामी 100 दिन की कार्ययोजनाओं पर चर्चा करते हुए राज्य मे धार्मिक पर्यटन को विकसित करते हुए पर्यटन मंत्री की मौजूदगी में पर्यटन एवं देवस्थान विभाग के साथ मिलकर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष सजावट करने वाले मंदिरों को उपखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राज्य के सभी छोटे, बड़े मंदिरों की अच्छी सजावट की जाए। साथ ही आमजन को अपने घरों में विशेष सजावट करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स और बैनर भी लगाए जाएं।
देवस्थान मंत्री ने राजकीय मंदिरों की मरम्मत और देखरेख तथा विभिन्न निर्माण कार्य हेतु देवस्थान विभाग में अभियंताओं और अन्य संबंधित अधिकारियों के पद सृजित करवाने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पुलिस विभाग का जागरूकता अभियान : पुलिसकर्मियों के साथ बच्चों ने किया स्केटिंग का प्रदर्शन, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश
- ‘मनमोहन सिंह का निधन मेरा व्यक्तिगत क्षति,’ सोनिया गांधी बोलीं- हमने ऐसे नेता को खोया है, जो विनम्रता के प्रतीक थे
- ‘BJP धर्म के नाम पर सिर्फ…’, डिंपल यादव का करारा हमला, जानिए सपा सांसद ने क्यों कही ये बात?
- जबलपुर में सेंट्रल GST का छापा: सेंचुरी डेवलपर्स के ठिकानों पर दी दबिश, ढाई करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी का खुलासा
- ‘मनीष तिवारी की शहादत नहीं भूलेगा गोपालगंज’, जवान के अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने शहीद परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान