Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पानी की मांग उठाना एक युवक को बेहद महंगा पड़ गया। कपासन तालाब में पानी लाने की मांग को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे 20 वर्षीय सूरज माली पर सोमवार को नकाबपोश हमलावरों ने लोहे की सरियों और पाइपों से हमला कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए। घटना के बाद इलाके में आक्रोश है और लोग सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर उठाया था मुद्दा
धोबी खेड़ा गांव के सूरज माली ने पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो पोस्ट कर स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर को चुनावी वादा याद दिलाया था। वह मातृकुंडिया बांध का पानी कपासन तालाब तक लाने की मांग कर रहा था। सूरज ने बताया कि वीडियो डालने के बाद से ही उसे धमकियां मिल रही थीं।
हमला कैसे हुआ
सोमवार शाम सूरज अपने दोस्त उदय लाल के साथ गंगरार इलाके की एक फैक्ट्री से लौट रहा था। चित्तौड़गढ़-कपासन स्टेट हाइवे पर खाद फैक्ट्री के पास एक स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक रोकी। गाड़ी से 6-7 नकाबपोश हमलावर उतरे और सूरज पर लोहे की सरियों से बेरहमी से वार किए। हमलावर उसे उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उदय लाल ने कसकर पकड़ लिया। इसी दौरान हमलावरों ने उसके पैरों को तोड़ दिया।
गंभीर हालत में रेफर
हमले के बाद सूरज को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर सूरज का बयान दर्ज किया। उसने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और हमले के पीछे विधायक की भूमिका पर शक जताया है।
पुलिस की जांच और कांग्रेस का विरोध
कपासन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किसने और क्यों किया। इधर, कांग्रेस ने इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाते हुए मंगलवार को कपासन में धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है। कांग्रेस नेता ललित बोरीवाल ने सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- किसान की बेटी बनी DSP: हरवार गांव की पूजा जाट ने MPPSC में लहराया परचम, सरकारी स्कूल और कॉलेज से हासिल की थी शिक्षा
- तेजस्वी ने अपने जन्मदिन पर बिहार की जनता से मांगा ये बड़ा तोहफा, खुले मंच से कहा- अब बहुत कम समय बचा है…
- Odisha News: कांग्रेस का ‘वोट चोर’ हस्ताक्षर अभियान पूरा, 12 लाख से अधिक हस्ताक्षर AICC को भेजे जाएंगे…
- सकटी में गरजे योगी, कहा- जिन लोगों का अतीत काला है उन लोगों पर विश्वास करने की आवश्यकता नहीं
- CG Accident News : केप्सूल वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही छात्र की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
