Rajasthan News: राजस्थान में जिलों और संभागों के पुनर्गठन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब प्रदेश में कुल 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे। गहलोत सरकार ने आज (30 दिसंबर) अधिसूचना जारी कर 17 नए जिलों में से 9 जिलों को रद्द कर दिया है, जबकि 8 जिलों को बरकरार रखा गया है। इस बदलाव के बाद प्रदेश के प्रशासनिक नक्शे में बड़ा परिवर्तन हुआ है।
9 जिलों को किया गया रद्द
कैबिनेट बैठक के बाद सीएमओ में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बालोतरा, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, सलूम्बर सहित 8 नए जिलों को यथावत रखा गया है। वहीं, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, और सांचौर को हटाने का फैसला लिया गया है।
41 जिलों और 7 संभागों का नया स्वरूप
सरकार ने राजस्थान में जिलों और संभागों की सीमाओं को पुनर्गठित कर 41 जिलों और 7 संभागों का नया स्वरूप तैयार किया है। अधिसूचना के अनुसार, अब प्रदेश में प्रशासनिक कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित होंगे।
पढ़ें ये खबरें
- दक्षिण अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद, 4 नक्सलियों के मिले शव
- Bihar Weather: बिहार में ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, अचानक बदले मौसम से रहे होशियार
- विष्णुदेव का सुशासन… मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर पर्यटन स्थलों का तेजी से हो रहा विकास, पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप
- बहराइच में कोहरे का कहर : भारत-नेपाल मैत्री बस ट्रक से टकराई, हादसे में 11 यात्री घायल
- Rajasthan Politics: इंग्लिश मीडियम स्कूलों के मुद्दे पर गरमाई सियासत, बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना