Rajasthan News: राजस्थान में जिलों और संभागों के पुनर्गठन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब प्रदेश में कुल 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे। गहलोत सरकार ने आज (30 दिसंबर) अधिसूचना जारी कर 17 नए जिलों में से 9 जिलों को रद्द कर दिया है, जबकि 8 जिलों को बरकरार रखा गया है। इस बदलाव के बाद प्रदेश के प्रशासनिक नक्शे में बड़ा परिवर्तन हुआ है।
9 जिलों को किया गया रद्द

कैबिनेट बैठक के बाद सीएमओ में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बालोतरा, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, सलूम्बर सहित 8 नए जिलों को यथावत रखा गया है। वहीं, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, और सांचौर को हटाने का फैसला लिया गया है।
41 जिलों और 7 संभागों का नया स्वरूप
सरकार ने राजस्थान में जिलों और संभागों की सीमाओं को पुनर्गठित कर 41 जिलों और 7 संभागों का नया स्वरूप तैयार किया है। अधिसूचना के अनुसार, अब प्रदेश में प्रशासनिक कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित होंगे।
पढ़ें ये खबरें
- देश की बड़ी आतंकी साजिशः फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में अब मस्जिद के इमाम को पुलिस ने हिरासत में लिया, डॉ. मुजम्मिल का था वहां आना-जाना
- CG Fraud News : दुबई की धार्मिक यात्रा का दिया पैकेज, 10 लोगों से लिए 35 लाख रुपये… फिर टूर एंड ट्रेवल्स का दफ्तर बंद कर दंपति फरार
- बंबीहा गैंग के गैंगस्टर और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के बीच मुठभेड़
- रायपुर में बड़ा हादसा : कंस्ट्रक्शन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
- Jasmin Bhasin का फोटो जलाते नजर आए Aly Goni, क्या हो गया दोनों का ब्रेकअप ?

