Rajasthan News: राजस्थान में जिलों और संभागों के पुनर्गठन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब प्रदेश में कुल 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे। गहलोत सरकार ने आज (30 दिसंबर) अधिसूचना जारी कर 17 नए जिलों में से 9 जिलों को रद्द कर दिया है, जबकि 8 जिलों को बरकरार रखा गया है। इस बदलाव के बाद प्रदेश के प्रशासनिक नक्शे में बड़ा परिवर्तन हुआ है।
9 जिलों को किया गया रद्द

कैबिनेट बैठक के बाद सीएमओ में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बालोतरा, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, सलूम्बर सहित 8 नए जिलों को यथावत रखा गया है। वहीं, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, और सांचौर को हटाने का फैसला लिया गया है।
41 जिलों और 7 संभागों का नया स्वरूप
सरकार ने राजस्थान में जिलों और संभागों की सीमाओं को पुनर्गठित कर 41 जिलों और 7 संभागों का नया स्वरूप तैयार किया है। अधिसूचना के अनुसार, अब प्रदेश में प्रशासनिक कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित होंगे।
पढ़ें ये खबरें
- Sawan 2025: टपकेश्वर महादेव का प्रकृति करती है अभिषेक, जोर से जयकारा लगाने पर गुफा में तेजी से आता है पानी, आज तक बना है रहस्य
- BAN vs PAK: 24 बॉल पर दिए सिर्फ 6 रन, इस ‘कंजूस बॉलर’ से हार गई पाकिस्तान टीम, रनों के लिए तरस गए बैटर
- पहले टैक्सी बुक करवाई…फिर रास्ते में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कार ले भागा बदमाश, होश आने पर थाने पहुंचा ड्राइवर
- Special Report: पीएम श्री स्कूल नहीं इति श्री कहिए! बीते दिनों प्लास्टर गिरने से दो छात्राएं हुई थी घायल, छात्राओं का ही नहीं बल्कि घुट रहा है शिक्षा का भविष्य
- किसकी सरकार बनेगी ? इस सवाल पर ये क्या बोल गए तेज प्रताप यादव ? यहां से चुनाव लड़ेंगे ‘लालू के लाल’