Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर शहर में देर रात एक रेजिडेंट डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चेतक क्षेत्र स्थित दिलशाद भवन मेडिकल हॉस्टल में डॉक्टर रवि शर्मा का शव चौथी मंजिल पर वाटर कूलर के पास मिला। शव मिलने की जानकारी हॉस्टल में रहने वाले अन्य डॉक्टरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

डॉ. रवि शर्मा वर्तमान में खेरवाड़ा में पोस्टेड थे और कुछ समय से अपने भाई के साथ दिलशाद भवन हॉस्टल में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार वे जल्द ही महाराणा भूपाल चिकित्सालय (एमबी अस्पताल) के एनेस्थीसिया विभाग में कार्यभार ग्रहण करने वाले थे। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज पहले ही जमा हो चुके थे।
वाटर कूलर के पास मिला शव, करंट से मौत की आशंका
शुरुआती अनुमान है कि डॉक्टर रवि शर्मा की मौत करंट लगने से हुई हो सकती है, क्योंकि उनका शव वाटर कूलर के पास पड़ा मिला। हालांकि, एमबी अस्पताल के विद्युत विभाग की तकनीकी टीम ने घटनास्थल की जांच कर यह स्पष्ट किया कि परिसर में किसी भी उपकरण या लाइन में करंट की कोई सक्रियता नहीं पाई गई है।
पहले भी की गई थी शिकायतें
रेजिडेंट डॉक्टरों के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि पहले भी दिलशाद भवन हॉस्टल में लगे विद्युत उपकरणों में करंट आने की शिकायतें उच्च प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाई गई थीं, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। दीपेंद्र सिंह ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
साथी डॉक्टरों में शोक और आक्रोश
घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर एमबी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्र हो गए। डॉक्टरों में इस घटना को लेकर शोक के साथ-साथ भारी आक्रोश भी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पढ़ें ये खबरें
- विरोध प्रदर्शन रोकने गई पुलिस से कांग्रेस नेताओं ने की हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- 97वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस “फोरम ऑफ रेगुलेटर्स” की बैठक : मुख्यमंत्री साय ने कहा- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित
- भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में GST दरों में कटौती पर हुई चर्चा, पांचों संभागों में बैठक कर पीएम मोदी का आभार व्यक्त करने का लिया गया निर्णय
- रेवांचल एक्सप्रेस में दिखा ‘मामा’ का क्रेज: जब अचानक ट्रेन में यात्रियों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, सफर बन गया यादगार
- रोहतास में देह व्यापार का भंडाफोड़, चार थानों की पुलिस ने मारा एक साथ छापा, महिला और पुरुष गिरफ्तार