Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर शहर में देर रात एक रेजिडेंट डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चेतक क्षेत्र स्थित दिलशाद भवन मेडिकल हॉस्टल में डॉक्टर रवि शर्मा का शव चौथी मंजिल पर वाटर कूलर के पास मिला। शव मिलने की जानकारी हॉस्टल में रहने वाले अन्य डॉक्टरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

डॉ. रवि शर्मा वर्तमान में खेरवाड़ा में पोस्टेड थे और कुछ समय से अपने भाई के साथ दिलशाद भवन हॉस्टल में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार वे जल्द ही महाराणा भूपाल चिकित्सालय (एमबी अस्पताल) के एनेस्थीसिया विभाग में कार्यभार ग्रहण करने वाले थे। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज पहले ही जमा हो चुके थे।
वाटर कूलर के पास मिला शव, करंट से मौत की आशंका
शुरुआती अनुमान है कि डॉक्टर रवि शर्मा की मौत करंट लगने से हुई हो सकती है, क्योंकि उनका शव वाटर कूलर के पास पड़ा मिला। हालांकि, एमबी अस्पताल के विद्युत विभाग की तकनीकी टीम ने घटनास्थल की जांच कर यह स्पष्ट किया कि परिसर में किसी भी उपकरण या लाइन में करंट की कोई सक्रियता नहीं पाई गई है।
पहले भी की गई थी शिकायतें
रेजिडेंट डॉक्टरों के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि पहले भी दिलशाद भवन हॉस्टल में लगे विद्युत उपकरणों में करंट आने की शिकायतें उच्च प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाई गई थीं, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। दीपेंद्र सिंह ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
साथी डॉक्टरों में शोक और आक्रोश
घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर एमबी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्र हो गए। डॉक्टरों में इस घटना को लेकर शोक के साथ-साथ भारी आक्रोश भी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पढ़ें ये खबरें
- श्रीमद्भगवद्गीता की शिक्षा को लेकर बड़ा निर्णय: अब कॉलेजों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई, उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय को दिया आदेश
- ‘…तो राहुल गांधी का हो जाता अपहरण’, महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर संजय जायसवाल का तीखा तंज, अशोक चौधरी ने कही ये बात
- Panna Road Accident: नेशनल हाइवे में रफ्तार का कहर, बाइक को टक्कर मारकर पलटी कार, घायल अस्पताल में भर्ती
- 1 जिंदगी के पीछे 3 जिंदगी कुर्बानः 10 साल के बच्चे को बचाने उतरे सैप्टिक टैंक में उतरे 3 युवक, तीनों की चली गई जान
- नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता: डीवीसी मेंबर समेत 19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 16 लाख रुपये नकद और हथियार बरामद