Rajasthan News: जोधपुर. बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी से 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक और आरोपी को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया. एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस के अनुसार प्रकरण में सवाई माधोपुर के आटून गांव निवासी चेतनराम पुत्र प्रकाशचन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया गया है. उससे ठगी की राशि बरामद करने के साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि मथानिया क्षेत्र में संतोड़ा खुर्द निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी रामचन्द्र से 18.14 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी. पीड़ित गत अगस्त माह में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. इस दौरान उनके टेलिग्राम ऐप पर बने ग्रुप में बिटकॉइन में निवेश करने पर कई गुणा फायदा होने का संदेश आया था.

ठग ने एक लाख रुपए के निवेश करने पर चार गुणा फायदा होने का झांसा दिया था. ठग के झांसे में आकर सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ने जिंदगीभर की कमाई के 18.14 लाख रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा दिए थे. जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही से 50 हजार रुपए बरामद किए गए थे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें