Rajasthan News: जोधपुर. बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी से 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक और आरोपी को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया. एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस के अनुसार प्रकरण में सवाई माधोपुर के आटून गांव निवासी चेतनराम पुत्र प्रकाशचन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया गया है. उससे ठगी की राशि बरामद करने के साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि मथानिया क्षेत्र में संतोड़ा खुर्द निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी रामचन्द्र से 18.14 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी. पीड़ित गत अगस्त माह में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. इस दौरान उनके टेलिग्राम ऐप पर बने ग्रुप में बिटकॉइन में निवेश करने पर कई गुणा फायदा होने का संदेश आया था.
ठग ने एक लाख रुपए के निवेश करने पर चार गुणा फायदा होने का झांसा दिया था. ठग के झांसे में आकर सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ने जिंदगीभर की कमाई के 18.14 लाख रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा दिए थे. जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही से 50 हजार रुपए बरामद किए गए थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RVNL Share Price Update: शेयरों में आई तेजी, 404 करोड़ रुपये के मिले नए ऑर्डर…
- सहकारिता चुनाव की तैयारियां तेज : 25 फरवरी तक संपन्न होंगे प्रबंध समितियों के चुनाव, महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण
- Delhi Election Voting Percentage: दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत हुआ मतदान, किस सीट पर सबसे ज्यादा, कहां सबसे कम वोटिंग ? जानें पूरा अपडेट
- किशनगंज में बड़ा हादसा, ट्रक से बाइक की टक्कर में 3 दोस्तों की मौत, इंटर की परीक्षा देने आया था युवक
- Milkipur By Election Voting : मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, 11.30 बजे तक 30 फीसदी हुई वोटिंग