Rajasthan News: कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के सुकेत थाने के रिटायर्ड थानेदार छोटूलाल ने पुलिस सेवा से निवृत्त होने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर राजनीति में कदम रखा। रिटायरमेंट के कुछ ही मिनटों बाद वे रामगंजमंडी में BJP कार्यालय पहुंचे, जहां शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस पूरे घटनाक्रम ने क्षेत्र में खासी चर्चा बटोरी है।

रामगंजमंडी में आयोजित एक सादे समारोह में छोटूलाल ने BJP की सदस्यता ली। इस दौरान मदन दिलावर ने उन्हें पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। समारोह में स्थानीय कार्यकर्ता और लोग भी मौजूद थे। दिलावर ने छोटूलाल की पुलिस सेवा के दौरान निष्ठा और अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटूलाल ने सुकेत में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आमजन के साथ सादगीपूर्ण व्यवहार रखा।
छोटूलाल ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने लंबे समय तक पुलिस सेवा में जनता की सेवा की और अब वे BJP के माध्यम से समाजसेवा करना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी कोई पदलोलुपता नहीं है, बल्कि वे जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं। छोटूलाल ने कहा कि वे मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व और कार्यशैली से प्रेरित हैं।
छोटूलाल का यह कदम क्षेत्र में ‘सहज लेकिन प्रभावशाली’ माना जा रहा है। वे अपने पुलिस सेवा के अनुशासन और जवाबदेही को अब राजनीति और समाजसेवा में लागू करना चाहते हैं। उनका कहना है कि वे उसी निष्ठा के साथ जनता की सेवा करेंगे, जैसा उन्होंने थानेदार के रूप में किया। इस कदम ने स्थानीय स्तर पर नई चर्चाओं को जन्म दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत