Rajasthan News: कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के सुकेत थाने के रिटायर्ड थानेदार छोटूलाल ने पुलिस सेवा से निवृत्त होने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर राजनीति में कदम रखा। रिटायरमेंट के कुछ ही मिनटों बाद वे रामगंजमंडी में BJP कार्यालय पहुंचे, जहां शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस पूरे घटनाक्रम ने क्षेत्र में खासी चर्चा बटोरी है।

रामगंजमंडी में आयोजित एक सादे समारोह में छोटूलाल ने BJP की सदस्यता ली। इस दौरान मदन दिलावर ने उन्हें पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। समारोह में स्थानीय कार्यकर्ता और लोग भी मौजूद थे। दिलावर ने छोटूलाल की पुलिस सेवा के दौरान निष्ठा और अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटूलाल ने सुकेत में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आमजन के साथ सादगीपूर्ण व्यवहार रखा।
छोटूलाल ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने लंबे समय तक पुलिस सेवा में जनता की सेवा की और अब वे BJP के माध्यम से समाजसेवा करना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी कोई पदलोलुपता नहीं है, बल्कि वे जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं। छोटूलाल ने कहा कि वे मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व और कार्यशैली से प्रेरित हैं।
छोटूलाल का यह कदम क्षेत्र में ‘सहज लेकिन प्रभावशाली’ माना जा रहा है। वे अपने पुलिस सेवा के अनुशासन और जवाबदेही को अब राजनीति और समाजसेवा में लागू करना चाहते हैं। उनका कहना है कि वे उसी निष्ठा के साथ जनता की सेवा करेंगे, जैसा उन्होंने थानेदार के रूप में किया। इस कदम ने स्थानीय स्तर पर नई चर्चाओं को जन्म दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर शगुन में मिलेगी 250 रुपये अतिरिक्त राशि: उज्जैन की ‘बेस्ट लाइफ स्टाइल’ कंपनी की बहनों ने CM को बांधी राखी, डॉ मोहन बोले- आने वाले समय में 4 हजार बहनों को मिलेगा रोजगार
- शिकागो में NRI कम्युनिटी के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया संवाद, छत्तीसगढ़ में हो रहे विशेष कार्यों में भागीदार बनने किया प्रेरित
- लाडली बहनों के आशीर्वाद से तेजी से हो रहा विकास कार्य: CM डॉ मोहन बोले- रक्षा-सूत्र केवल धागा नहीं, लाडली बहनों की रक्षा-सहयोग और स्वप्नों को साकार करने का संकल्प है
- यूपीवालों कल ‘कयामत’ का दिन है..! 15 जिलों में आफत की बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन 31 जिलों में भी जमकर बरसेंगे बदरा
- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के लागू होने से लेकर सैलरी में इजाफे तक पर आया ताजा अपडेट; पढ़ें पूरी खबर