Rajasthan News: राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) में सामने आए फर्जीवाड़े और अनियमितताओं पर सरकार ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3 फार्मेसी स्टोर और एक अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही 2 डॉक्टर सहित 12 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा 473 अन्य कर्मचारियों और 10 डॉक्टरों (8 एलोपैथिक व 2 आयुर्वेदिक) पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के अनुसार, योजना में गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। वित्त विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में भी कई अनियमितताएं उजागर हुईं। इसी आधार पर चूरू के शिवम ड्रग स्टोर, सीकर के गुरु कृपा अस्पताल, सीकर के न्यू इंडिया मेडिकल स्टोर और नागौर के मुंडवा की सहकारी मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड की दुकान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (RSHA) के सीईओ हरजी लाल अटल ने बताया कि कुछ कर्मचारियों ने फार्मेसी से दवाओं की बजाय अन्य सामान खरीदा। कई ने मेडिकल स्टोर्स से मिलीभगत कर फर्जी पर्चियां बनवाईं। कुछ मामलों में कर्मचारियों ने योजना का दुरुपयोग कर खुद की जगह रिश्तेदारों और परिचितों का इलाज करवाया। आयुर्वेदिक सेक्टर में ‘पंचकर्म शिरोधारा’ जैसी गैरजरूरी सेवाएं ली गईं।
निलंबित कर्मचारी और डॉक्टरों पर आरोप
अब तक शिक्षा, गृह, जल संसाधन, वाणिज्यिक कर और पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के 12 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। वहीं जिन एलोपैथिक और आयुर्वेदिक डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा रही है, उन पर अनावश्यक दवाएं लिखने, बिना जांच इलाज करने और फर्जी प्रिस्क्रिप्शन जारी करने के आरोप हैं।
नई सख्ती: एंटी-फ्रॉड सेल और ई-प्रिस्क्रिप्शन
सरकार ने योजना को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए नए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
- एंटी-फ्रॉड सेल का गठन होगा, जिसमें आईटी, मेडिकल और क्लेम ऑडिट विशेषज्ञ शामिल रहेंगे।
- ई-प्रिस्क्रिप्शन और ई-बिलिंग सिस्टम लागू किया जाएगा।
- रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था होगी।
- ग्रिवांस रिडरेसल सेल और जिला स्तर पर शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बनाए जाएंगे।
साथ ही संदिग्ध अस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स और डॉक्टरों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। दोषी पाए जाने पर उन्हें योजना से हटाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाकों में ठंड का कहर, शीतलहर की चेतावनी जारी, इधर मध्य और दक्षिण क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि दर्ज
- 16 January 2026 Panchang : माघ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि आज, जानिए शुभ और शुभ काल …
- पटना में कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली
- 16 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिपुंड त्रिशूल अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 16 January 2026 Horoscope : इस राशि के जातकों को होने वाला है धन का लाभ, नौकरीपेशा लोगों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी …

