Rajasthan News: राजस्थान में 72 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया था। इन आईएएस अधिकारियों में एक नाम रिया डाबी का भी है। उन्हें उदयपुर की कमान सौंपी गई है। राजस्थान सरकार ने रिया को उपखंड अधिकारी और मजिस्ट्रेट गिर्वा के उदयपुर में पोस्ट किया है।

रिया अब तक APO यानी पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में थीं। बता दें, रिया डाबी 2021 बैच की IAS अधिकारी हैं। रिया डाबी को अलवर में पहली पोस्टिंग मिली थी। रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी है और उन्होंने 15वीं रैंक हासिल की थी।

ट्रेनिंग के बाद उन्हें पहली पोस्टिंग अलवर में मिली थी। अब नई सरकार में उन्हें उदयपुर में पोस्टिंग मिली है। शुक्रवार को जब 72 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया तो इसमें रिया डाबी का नाम भी शामिल था।

रिया डाबी ने साल 2023 में आईपीएस मनीष कुमार के साथ शादी की है। बता दें मनीष कुमार महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं। हालांकि उन्होंने भी राजस्थान कैडर में अपना ट्रांसफर कराया है।

आपको यह बता दें कि रिया डाबी चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी की बहन हैं। टीना डाबी की तरह रिया को भी राजस्थान कैडर मिला है। टीना डाबी काफी सुर्खियों में रही है। पहले वह UPSC 2015 में टॉपर रही थीं इस वजह से सुर्खियों में रही थी। वहीं, वह अपनी निजी कारणों से भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। राजस्थान में जब वह जैसलमेर में पोस्टेड थीं तो उनके कामों की वजह जनता काफी खुश थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें