Rajasthan News: जोधपुर के पांचबत्ती चौराहे के पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने जा रहे 13 वर्षीय लोकेंद्र की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। नेहरू कॉलोनी निवासी लोकेंद्र अपने दो बहनों का इकलौता भाई था। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों का आरोप है कि जिस रूट से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य वीवीआईपी गुजरने वाले थे, वहां इतनी सुरक्षा के बावजूद ट्रक कैसे पहुंच गया। मृतक की बहन कोमल का कहना है कि हादसे के बाद भी पुलिस उसे अस्पताल नहीं ले गई और मुख्यमंत्री ने परिवार से मुलाकात तक नहीं की।

कैसे हुआ हादसा

लोकेंद्र सुबह चार दोस्तों के साथ बाइक पर घर से निकला था। घर से करीब एक किलोमीटर दूर मुख्य रेजिडेंसी रोड पर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टैक्सी चालक ने लोकेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। विरोध की आशंका देखते हुए पुलिस ने परिजनों को मौके से हटाकर सड़क की पानी से धुलाई करवा दी।

विरोध और राजनीतिक हस्तक्षेप

हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोग पांचबत्ती चौराहे पर जमा होकर विरोध करने लगे। मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट जाने के दौरान घेराव की आशंका से पुलिस ने उनका रूट बदल दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

मौके पर पूर्व विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा सहित कई नेता पहुंचे। बाद में भाजपा के विधायक अतुल भंसाली, सांसद राजेंद्र गहलोत और जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने हस्तक्षेप कर परिजनों से बातचीत की। सरकार ने 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

पढ़ें ये खबरें