Rajasthan News: पाली जिले के नेशनल हाईवे-162 पर रविवार को सांडिया गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और नाबालिग बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार्यक्रम में जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, पाटवा गांव निवासी अमराराम प्रजापत रविवार को अपनी पत्नी शोभा प्रजापत (35) और 10 वर्षीय बेटे पवन के साथ बाइक पर सवार होकर एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे सांडिया गांव के पास हाईवे पर पहुंचे, सामने से आ रही स्विफ्ट कार ने तेज रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
महिला की मौके पर मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि शोभा प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
पति और बेटा गंभीर रूप से घायल
हादसे में अमराराम प्रजापत और उनका 10 वर्षीय बेटा पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सोजत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
चालक फरार, कार जब्त
इधर हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। चंडावल थाना पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर कार को जब्त कर लिया है। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और चालक की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- ‘सेकेंड हैंड ही सही’, मचाडो ने किया भेंट ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार
- PCC चीफ दीपक बैज का विवादित बयान, कहा – बीजेपी सरकार में 14 मंत्री मुसवा हैं… 2028 में करेंगे बेनकाब
- ‘BMC का बॉस’ बोले तो बीजेपीः बीएमसी चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत, 30 साल बाद हुई वापसी, ‘ठाकरे ब्रदर्स’ का हुआ बेड़ा गर्क
- ‘एक झूठ छिपाने के लिए कई झूठ की परतें चढ़ाई जा रही हैं’; AAP पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए गंभीर आरोप
- बेतिया से समृद्धि यात्रा की शुरुआत, विपक्ष पर जमकर बरसे CM नीतीश, कहा – 2005 से पहले प्रदेश के हालात थे बदतर

