Rajasthan News: पाली जिले के नेशनल हाईवे-162 पर रविवार को सांडिया गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और नाबालिग बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार्यक्रम में जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, पाटवा गांव निवासी अमराराम प्रजापत रविवार को अपनी पत्नी शोभा प्रजापत (35) और 10 वर्षीय बेटे पवन के साथ बाइक पर सवार होकर एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे सांडिया गांव के पास हाईवे पर पहुंचे, सामने से आ रही स्विफ्ट कार ने तेज रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
महिला की मौके पर मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि शोभा प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
पति और बेटा गंभीर रूप से घायल
हादसे में अमराराम प्रजापत और उनका 10 वर्षीय बेटा पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सोजत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
चालक फरार, कार जब्त
इधर हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। चंडावल थाना पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर कार को जब्त कर लिया है। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और चालक की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- बंदूक की नोक पर महिला से लूटः देर रात सोने-चांदी के गहने ले भागे दो नकाबपोश बदमाश, पुलिस जांच में जुटी
- Asia Cup 2025 Final : जो सपना 22 दिन पहले देखा, उसे Final में कर दिया सच, Rinku Singh ने ऐसे उड़ाया गर्दा …
- 17वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2025 : सीएम योगी बोले- ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सुदृढ़ बनाने और हमारी एकात्मता के भाव को नई ऊर्जा देगा ये आयोजन
- MP Police Constable Bharti 2025: पुलिस विभाग में नौकरी के लिए फटाफट करें अप्लाई, आज है आवेदन की आखिरी तारीख, 7500 पदों पर होगी सीधी भर्ती
- दिल्ली को मिली 300 नई ‘देवी’ बसें, सीएम रेखा गुप्ता ने यमुनापार के लिए रेशनलाइज्ड रूट किया शुरू