Rajasthan News: जयपुर/जैसलमेर, 25 सितंबर 2025: राजस्थान में तेज रफ्तार वाहनों के कारण दो अलग-अलग सड़क हादसों ने दहशत फैला दी। दौसा के जमवारामगढ़ में NH-148 पर कार और ट्रेलर की भीषण टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि जैसलमेर के भणियाणा में बाइक और बोलेरो कैंपर की टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर सानकोटडा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मध्य प्रदेश नंबर की कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, जैसलमेर के भणियाणा में सरदार सिंह ढाणी के पास एक बोलेरो कैंपर और बाइक की टक्कर ने तीन जिंदगियां छीन लीं। हादसे में बाइक सवार खनोड़ा, बालोतरा निवासी भाऊ नाथ, भंवरी देवी और पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और भणियाणा पुलिस के ASI मौके पर पहुंचे। मृतक अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
दोनों हादसों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की है। दौसा में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि जैसलमेर में मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इन हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही के गंभीर परिणामों को उजागर किया है। प्रशासन ने हादसों के कारणों की जांच शुरू कर दी है और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही है।
पढ़े ये खबरें
- मौत ने लगाया ‘जिंदगी पर ब्रेक’: 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 3 लोगों की थम गई सांसें
- सोयाबीन के लिए MP में लागू होगी भावांतर योजना: सैकड़ों किसानों को मिलेगा लाभ, CM डॉ मोहन बोले- किसानों का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता
- हम फिलीस्तीन को तभी मान्यता देंगे जब हमास को बाहर रखा जाएगा: हंगामे के बाद इटली की पीएम मेलोनी
- Today’s Top News : विकासशील बने छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव, केंद्रीय गृह मंत्री शाह आएंगे बस्तर, रावतपुरा मेडिकल कॉलेज रिश्वत मामले में 53 लाख के लेन-देन का खुलासा, छत्तीसगढ़ की बेटी ने मलेशिया में रचा इतिहास, धमतरी निगम का बकाया बिजली बिल 10 करोड़ के पार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ‘इंदौरी गोविंदा’ को वर्दी में VIDEO बनाना पड़ा महंगा: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर क्राइम ब्रांच का डंडा, पुलिस ने करवाया बाउंड ओवर