Rajasthan News: जयपुर. रविवार का दिन जयपुर का हॉट डेस्टिनेशन बन चुके सिटी पार्क और यहां आने वाले आगंतुकों के लिए बेहद खास होगा. पार्क में द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से 48वें ’रोज शो-2023’ का आयोजन किया जा रहा है.
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि देश-दुनिया में मशहूर हो चुका सिटी पार्क रविवार को 400 किस्म के गुलाबों की खुशबू से गुलजार रहेगा. द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से 48वां रोज शो न केवल स्थानीय बल्कि आने वाले सभी पर्यटकों का दिल जीत लेगा. शो के अलावा पार्क में रविवार को ही राजस्थानी लोक नृत्य सहित कई अन्य आकर्षण भी होंगे.
श्री अरोड़ा ने बताया कि आमजन में सिटी पार्क की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोसायटी ने हर वर्ष फरवरी माह में होने वाले ’रोज शो’ को सिटी पार्क में ही आयोजित करने का मानस बना लिया है.
उन्होंने बताया कि शो में आमजन भी उन्नत किस्म के गुलाब की कलम के साथ हिस्सा ले सकते हैं. अच्छे गुलाबों की किस्मों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा पेंटिंग कंपटीशन सहित कई अन्य रचनात्मक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. आयुक्त ने बताया कि मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी. उन्होंने बताया कि सोसाइटी के संरक्षक एवं सेवानिवृत आईएएस ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव, जनरल सेक्रेटरी अनिल कुमार भार्गव सहित जूरी के सदस्य व कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘तेजस्वी यादव पूरे खानदान की पगड़ी उतार कर जनता के बीच रख दें, तब भी सत्ता नहीं मिलेगी’, मंत्री ने दिया रामगढ़ का उदाहरण
- CM डॉ. मोहन ने की ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान को सफल बनाने की अपील, कहा- बेटी और बहनों की सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी
- महिला सशक्तिकरण का शंखनाद: 25 हजार कन्याओं ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का किया पाठ, देखें VIDEO
- लगता है यमराज छुट्टी पर थे…चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसा युवक, ‘देवदूत’ बनकर RPF कर्मी ने बचाई जान, देखें VIDEO
- Bihar Vote Bank: ‘काम करने के बाद भी अल्पसंख्यक नीतीश कुमार को वोट नहीं देते’ ललन सिंह ने लालू राज की स्थिति भी याद दिला दी