Rajasthan News: कोटा-चितौड़ मार्ग पर शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में टा में तैनात एक RPS अधिकारी राजेन्द्र गुर्जर की मौत हो गयी है। वहीं बेगूं में डीएसपी पद पर तैनात पुलिस अधिकारी अंजली सिंह घायल हो गयी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला अधिकारी का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। कोटा RAC में तैनात राजेन्द्र सिंह और डिप्टी अंजली सिंह कोटा से चितौड़ मार्ग पर जा रहे थे तभी ट्रोले ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गोड़, पुलिस अधीक्षक अम्रता दुहन, राजेश सोनी समेत कई अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं मृतक RPS अधिकारी का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि
कोटा चित्तौड़गढ़ हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में RPS राजेंद्र गुर्जर जी की मृत्यु व RPS अंजलि सिंह जी के घायल होने की खबर सुनकर मन दुखी हैं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायल अधिकारी RPS अंजलि जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। र्घटना के उपरांत RPS अंजलि जी को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी