Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की सदस्य मंजू शर्मा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह कदम 2021 की सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणियों के बाद उठाया गया है। मंजू शर्मा, जो मशहूर कवि कुमार विश्वास की पत्नी हैं, ने अपने इस्तीफे में आयोग की गरिमा और निष्पक्षता को सर्वोपरि बताते हुए स्वेच्छा से पद छोड़ने का निर्णय लिया।

मंजू शर्मा ने राज्यपाल को संबोधित अपने इस्तीफे में लिखा कि उन्होंने अपने कार्यकाल और निजी जीवन में हमेशा पारदर्शिता और ईमानदारी का पालन किया। हालांकि, हाल ही में एक भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न विवाद के कारण उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आरपीएससी की गरिमा प्रभावित हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ किसी भी जांच एजेंसी या पुलिस संस्थान में कोई जांच लंबित नहीं है, न ही उन्हें किसी मामले में अभियुक्त माना गया है। फिर भी, सार्वजनिक जीवन में शुचिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए उन्होंने यह कदम उठाया।
2021 की एसआई भर्ती परीक्षा, जो तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आयोजित की गई थी, बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और पेपर लीक के कारण चर्चा में रही। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस भर्ती को हाल ही में रद्द कर दिया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आरपीएससी के कुछ सदस्यों ने पेपर लीक में भूमिका निभाई, जिसके कारण माफियाओं ने लीक हुए पेपर को सैकड़ों अभ्यर्थियों को बेचा और डमी उम्मीदवारों ने भी परीक्षा में हिस्सा लिया। इस घोटाले ने न केवल भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता को ठेस पहुंचाई, बल्कि हजारों मेहनती अभ्यर्थियों के भविष्य को भी जोखिम में डाल दिया।
इस मामले ने आरपीएससी की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। मंजू शर्मा का इस्तीफा इस विवाद के बाद प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस घटना ने भर्ती प्रक्रियाओं में सुधार और निष्पक्षता की आवश्यकता को फिर से रेखांकित किया है।
पढ़ें ये खबरें
- तेज रफ्तार बनी काल: स्कॉर्पियो ने स्कूटी और बाइक को रौंदा, 3 लोगों की चली गई जान
- स्टंटबाजों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने उतरे PWD मंत्री, MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर में लगाई क्लास, डांस और अमर्यादित हरकत न करने की दिलाई कसम
- सीएम धामी ने ‘साथी केंद्र’ का किया शुभारम्भ: विद्यार्थियों को ऑफलाइन कोचिंग और मेंटरिंग की मिलेगी सुविधा
- अवैध सागौन तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: वन विभाग ने लगातार छापेमारी कर लकड़ी की बड़ी खेप पकड़ी, तस्करों में मचा हड़कंप
- मुख्यमंत्री आवास पहुंचे शिवराज सिंह, सीएम डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात, फूलों से हुआ स्वागत