Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी अधिकारी इंटरव्यू की डेट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए साक्षात्कार कार्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू का आयोजन 27 फरवरी से 2 मार्च 2023 तक किया जाएगा.
सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा का आयोजन 2021 में किया गया था. कुल 43 पदों पर भर्तियों के लिए एग्जाम हुआ था. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब इंटरव्यू में शामिल होंगे. इंटरव्यू में अभ्यर्थी को अपने सभी शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स, वैध आईडी प्रूफ और फोटोग्राफ लेकर जाना होगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक करें शेड्यूल?
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए News and Events सेक्शन में जाएं.
- यहां SO Interview डेट के लिंक पर क्लिक करें.
- इंटरव्यू का शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

बता दें कि लिखित परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2021 को किया गया था. चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए संपन्न होगी. इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए आयोग ने 26 अगस्त 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया था. आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर 2021 से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2021 तक चली थी.
आवेदन के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री मांगी गई थी. वहीं आवेदन की अधिकतम उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी. अधिकतम उम्र की सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई थी. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूर्व में जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG BREAKING : दंपति की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या या आत्महत्या ? जांच में जुटी पुलिस
- सतना में बड़ा हादसा: 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी
- पुलिस को मिली सफलता: मोबाइल चोरी कर नशे की लत पूरा करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा, आरोपियों के पास से 14 फोन बरामद
- कानफोड़ू डीजे से मिल सकती है मुक्ति : मुख्य सचिव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, प्रमुख सचिव, आईजी, कलेक्टर सहित जिले के एसपी होंगे शामिल …
- MP Election: CM हाउस में BJP प्रत्याशियों से लिया गया फीडबैक, वरिष्ठ नेताओं ने दिए जरूरी दिशा निर्देश