Rajasthan News: अजमेर. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय विकास के लिए 191 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भारत लौटते ही अजमेर के लोगों को यह दीपावली तोहफा दिया है। इस राशि से अस्पताल में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा।

अस्पताल में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की छत पर हेलीपैड का निर्माण भी किया जाएगा। साथ ही अस्पताल को 50 करोड़ रुपए जीर्णोद्धार के लिए पहले ही मिल चुके हैं। कुल 240 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल का विकास होगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को भारत लौटते ही जयपुर में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के कामकाज की प्रगति की समीक्षा की।
उनके निर्देश पर वित्त विभाग ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के 191 करोड़ रुपए की मंजूरी दी। पूर्व में वित्त विभाग ने 65 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी। जिसे अब बढ़ाकर 191 करोड़ रुपए कर दिया है। इसके साथ ही अस्पताल को पूर्व में जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है।
तीन चरण में बजट मंजूर
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अनिल सामरिया ने बताया कि अस्पताल में बजट घोषणा की अनुपालना में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के निर्माण के लिए योजना बनाकर विभाग को भेजी गई थी। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार अब इस योजना को पूरी तरह मंजूरी मिल गई है। अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए पहले चरण में 65 करोड़, दूसरे चरण में 64 करोड़ तथा तीसरे चरण में 62 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।
50 करोड़ की लागत से बनेगा फेस
राज्य सरकार ने बजट घोषणा के तहत अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। यह राशि अस्पताल को प्राप्त हो चुकी है। इस राशि से अस्पताल में आंख, कान, नाक व गला और चेहरे से संबंधित सभी रोगों की चिकित्सा के लिए ब्लॉक तथा जीर्णोद्धार से संबंधित अन्य कामकाज कराए जाएंगे।
आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी राशि
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के आग्रह पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य के बजट में अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाने की घोषणा की थी। आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब अस्पताल विकास के लिए इतनी बड़ी धनराशि की स्वीकृति जारी की गई है। अब अजमेर संभाग के मरीजों को सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए दिल्ली या जयपुर जाने की जरूरत नहीं पडेगी। हजारों लोगों को इससे फायदा मिलेगा।
पढ़ें ये खबरें
- लूट की वारदात का खुलासाः 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, लूट की बंदूक, कारतूस और बाइक बरामद
- रायपुर में कल से नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप : 115 प्रोफेशनल राइडर्स लेंगे हिस्सा, 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी करेंगे प्रदर्शन
- Bihar Weather Report: बिहार में ठंड की आहट, सुबह-शाम सिहरन और दिन में गुनगुनी धूप, जानें कब शुरू होगी कड़ाके वाली ठंडी?
- पंजाब : सीबीआई ने की पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- मध्यप्रदेश में हिमालय की बर्फबारी का असर, पारा 6 डिग्री तक लुढ़का; राजगढ़ सबसे ठंडा, इंदौर में 10 साल की पांचवीं सबसे सर्द रात
