Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले की निवाई विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रहे प्रशांत बैरवा की मां आशा लता पर 25 करोड़ का जुर्माना लगा है। उन पर फेल्सपार का अवैध खनन करने का आरोप है। खनिज विभाग की इस कार्रवाई को पूर्व विधायक प्रशांत ने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है।
टोंक खनिज विभाग के सहायक अभियंता मोहनलाल के अनुसार पूर्व विधायक की मां आशा लता के नाम पर बहड़ गांव में खान है। यहां क्वार्टज फेल्सपार निकालने का पट्टा भी दिया हुआ है। मगर यहां पट्टे की आड़ में अवैध खनन किया जा रहा था। इससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है।
खनिज विभाग के अफसरों के अनुसार अवैध खनन को लेकर कई बार शिकायत मिली। जांच पर शिकायत सही मिली, इसके बाद खान विभाग ने आशा लता पर 25 करोड़ 66 लाख 74 हजार 413 रुपये जुर्माना लगाया है और एक महीने में जुर्माना राशि जमा कराने को कहा है।
बता दें कि टोंक के बहड़ गांव में पूर्व विधायक की मां के नाम से चल रही खदान में अवैध खनन का मामला पहले भी उछल चुका है। जनवरी 2024 में खनिज विभाग की टीम ने अवैध खनन की शिकायत पर यहां जांच की थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR