![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 35 सड़कों की स्वीकृति मिली है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में स्वीकृति जारी की है। पीएमजीएसवाई-थर्ड के तहत प्रदेश में 251.38 करोड़ रु. की लागत से 394.65 किमी. की 35 सड़कें बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/pmgsy.jpg)
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा है कि पिछले दो वर्षों से यह स्वीकृति नहीं मिल रही थी किन्तु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के विशेष प्रयासों से यह स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके तहत डीडवाना – कुचामन, झुंझनु और नागौर जिले में 35 सडकें बनाई जायेंगी।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सडकें बनने से गांव से शहर का संपर्क सुदृढ़ एवं त्वरित होगा। इससे ग्रामीण उत्पादों की शहरों तक पहुंच सुनिश्चित होगी जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि गांवों में आधारभूत सुविधाऐं मजबूत होने से गांव इकोनोमिक हब के रूप में विकसित होंगे जिससे विकसित भारत के लक्ष्य को हम जल्द से जल्द हासिल कर सकेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: शराब कारोबारी के खिलाफ महिलाओं ने छेड़ी मुहिम, भट्ठी भी किया ध्वस्त
- सपा सांसदों ने चुनाव आयोग को भेजा सफेद कपड़ा, अखिलेश यादव ने कहा- अधिकारी जाति देखकर पोस्ट हुए हैं, बीजेपी ने जाति देखकर पोस्टिंग की है
- सीवरेज लाइन में फंसी मासूम की जान, खुले मैनहोल में गिरा 2 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- यहां तो पुलिस ही पीट गई… पानी का विवाद सुलझाने पहुंची टीम पर दो महिलाओं ने किया हमला, अब पहुंची सलाखों के पीछे
- Donkey Route: ‘डंकी रूट’ से होकर अमेरिका पहुंचे थे भारतीय, इस राज्य से है कनेक्शन, जानें कैसे बिना वीजा के यूरोप-अमेरिकी देशों में दाखिल होते हैं लोग