Rajasthan News: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। यह सेवा 12 जनवरी 2025 से शुरू होगी और जयपुर से प्रयागराज तक चलेगी। इस विशेष बस सेवा का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है।
जानें बस रूट
बस जयपुर से प्रयागराज तक जाएगी और भरतपुर, आगरा, कानपुर होते हुए यह यात्रा 750 किलोमीटर की होगी। बस यात्रा का समय विभिन्न होगा, और यात्रा दोनों दिशा में जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर के लिए संचालित की जाएगी। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक होगा, जिसमें लाखों लोग हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे।

बस सेवा और किराया
ब्लू लाइन एक्सप्रेस बस:
किराया: ₹965 प्रति यात्री
यात्रा समय:
जयपुर से प्रयागराज: सुबह 5:00 बजे रवाना होकर रात 8:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
प्रयागराज से जयपुर: सुबह 9:00 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 12:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।
नॉन एसी स्लीपर बस:
किराया: ₹1085 प्रति यात्री
यात्रा समय:
जयपुर से प्रयागराज: शाम 3:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
प्रयागराज से जयपुर: शाम 6:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।
टिकट बुकिंग
यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा RSRTC की आधिकारिक वेबसाइट rsrtconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी। यात्रा से संबंधित जानकारी और शिकायतों के लिए 9549456746, 0141-2373044, और टोल फ्री नंबर 1800-2000-103 पर संपर्क किया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में पांच दिवसीय निःशुल्क 25वां राष्ट्रीय दिव्यांगजन स्किल डेवलपमेंट शिविर शुरू, देशभर के हजारों दिव्यांग बच्चों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर
- बढ़ते सड़क हादसों पर सुनवाई : हाईकोर्ट ने पूछा – कोहरे के हालातों में कैसे करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल, मुख्य सचिव से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- नवा रायपुर अटल नगर बनेगा नया तहसील : सरकार ने जारी किया प्रस्ताव, राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित, 60 दिनों के भीतर मंगाए आपत्ति और सुझाव
- राजधानी में क्रिसमस का विरोध! भारतीय संस्कृति बचाने सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बोले- सम्मान करना है तो पूर्ण रूप से करिए
- बेकसूर निकले माता-पिता, प्रेमी ने 4 बहनों संग मिलकर ली थी प्रेमिका की जान, अब सभी को जाना पड़ेगा जेल



