Rajasthan News: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। यह सेवा 12 जनवरी 2025 से शुरू होगी और जयपुर से प्रयागराज तक चलेगी। इस विशेष बस सेवा का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है।
जानें बस रूट
बस जयपुर से प्रयागराज तक जाएगी और भरतपुर, आगरा, कानपुर होते हुए यह यात्रा 750 किलोमीटर की होगी। बस यात्रा का समय विभिन्न होगा, और यात्रा दोनों दिशा में जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर के लिए संचालित की जाएगी। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक होगा, जिसमें लाखों लोग हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे।

बस सेवा और किराया
ब्लू लाइन एक्सप्रेस बस:
किराया: ₹965 प्रति यात्री
यात्रा समय:
जयपुर से प्रयागराज: सुबह 5:00 बजे रवाना होकर रात 8:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
प्रयागराज से जयपुर: सुबह 9:00 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 12:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।
नॉन एसी स्लीपर बस:
किराया: ₹1085 प्रति यात्री
यात्रा समय:
जयपुर से प्रयागराज: शाम 3:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
प्रयागराज से जयपुर: शाम 6:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।
टिकट बुकिंग
यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा RSRTC की आधिकारिक वेबसाइट rsrtconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी। यात्रा से संबंधित जानकारी और शिकायतों के लिए 9549456746, 0141-2373044, और टोल फ्री नंबर 1800-2000-103 पर संपर्क किया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- Delhi MCD By-Elections: एमसीडी के 12 वार्डों में जल्द होने वाला है उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
- 3 दोस्तों को निगल गई मौतः ‘यमदूत’ बनकर दौड़ी रोडवेज की बस, तीन बाइक सवार को रौंदा, चित्कार से गूंज उठा इलाका
- पुलिस कांस्टेबल लापता: नर्मदा नदी में डूबने की आशंका, घाट किनारे कपड़े, मोबाइल और मिली बाइक, रेस्क्यू अभियान जारी
- CG Morning News : मुख्यमंत्री साय आज छत्तीसगढ़ के पहले AI डाटा सेंटर का करेंगे भूमिपूजन, कांग्रेस के संविधान बचाओ यात्रा को लेकर होगी बैठक, दो बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष का आज पदभार ग्रहण समारोह, खेलो इंडिया गेम में प्रदेश के 32 खिलाड़ी होंगे शामिल, पढ़ें और भी खबरें
- झारखंड के मुस्लिम युवक ने 8 साल तक बिहार की हिंदू युवती को बनाया अपनी हवस का शिकार, जब शादी की बात आई तो अब दे रहा जान से मारने की धमकी