Rajasthan News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की जोधपुर में आयोजित समन्वय बैठक के अंतिम दिन राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) पर चल रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पाठ्यपुस्तकों में भाषा, इतिहास और ज्ञान के क्षेत्र में सही दिशा में प्रगति हो रही है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के सभी लोगों को प्राथमिक से उच्च स्तर तक उनकी मातृभाषा में शिक्षा मिलनी चाहिए।आम्बेकर ने कहा कि देश के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, जो समाज के लिए सकारात्मक संकेत है। संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर उन्होंने ‘पंच परिवर्तन संकल्प’ का जिक्र किया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबंधन और नागरिक कर्तव्यों जैसे विषयों पर काम करने की योजना है।
बैठक में पंजाब, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों की स्थिति पर गहन चर्चा हुई। सुनील आम्बेकर ने पंजाब में नशे के कारण युवाओं पर पड़ रहे दुष्प्रभावों पर गहरी चिंता जताई। पश्चिम बंगाल में घुसपैठ, हिंदुओं के लिए बढ़ते खतरे और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया गया। मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच चल रहे विवाद पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा किया गया समझौता दोनों समुदायों के लिए सकारात्मक मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
आम्बेकर ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति में संघ के स्वयंसेवक और अन्य संगठन राहत कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने वनवासी क्षेत्रों में नक्सली हिंसा के कारण उत्पन्न समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई से नक्सली हिंसा में कमी आई है, लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक है। वनवासी कल्याण आश्रम इस दिशा में लगातार काम कर रहा है और भविष्य में भी यह कार्य जारी रहेगा।
पढ़ें ये खबरें
- मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री साय ने समोदा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने समेत की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
- रायपुर देश में पहला शहर बना, जहां पार्थिवी सोसायटी में शुरू हुई वर्चुअल नेट मीटरिंग, 60 किलोवाट सोलर सिस्टम से 20 परिवारों को बिजली बिल में बड़ी राहत
- जीवनसाथी के साथ जिंदगी का अंतिम सफरः पिकअप ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पति-पत्नी की मौत
- MP को मिलेगी सड़कों की सौगात: केंद्रीय मंत्री गडकरी विदिशा में 4400 करोड़ के 8 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, CM डॉ. मोहन ने कही ये बात
- इंस्टाग्राम से शुरू हुई मोहब्बत, अपहरण पर पहुंची : शादी की सहमति के बाद अलग हुई युवती, फिर प्रेमी ने कार में कर लिया अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार


