Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। सत्र की शुरुआत में कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा के बाहर ‘वोट चोर’ के नारे लगाए जाने पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वोट चोर’ उनके ही लोग हैं। इस हंगामे के चलते विधानसभा सत्र को 3 सितंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

वोट चोर उनके ही लोग हैं- बैरवा
मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, कांग्रेस विधायकों द्वारा ‘वोट चोर’ के नारे लगाना गलत है। यह नारेबाजी तब भी जारी रही जब विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दे रहे थे। पवन खेड़ा का नाम दो जगहों पर सामने आया है, इससे साफ है कि ‘वोट चोर’ उनके अपने लोग हैं।
बिना सिर-पैर की बातें छोड़ें, विकास पर चर्चा करें
बैरवा ने कांग्रेस विधायकों से अपील की कि वे बिना सिर-पैर की बातें करने के बजाय विधानसभा में राजस्थान के विकास और सहयोग के लिए सुझावों पर चर्चा करें। उन्होंने कहा, हमें सदन में ऐसी सकारात्मक चर्चाएं करनी चाहिए, जिससे राजस्थान को विकास की दिशा में आगे ले जाया जा सके।
क्यों हुआ हंगामा?
सोमवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत में कांग्रेस विधायकों ने कुछ मुद्दों को लेकर ‘वोट चोर’ के नारे लगाए, जिससे सदन में तनाव बढ़ गया। इस हंगामे के कारण सत्र को स्थगित करना पड़ा। उपमुख्यमंत्री बैरवा ने इस तरह की नारेबाजी को अनुचित ठहराते हुए कांग्रेस पर तंज कसा और विधायकों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की।
पढ़ें ये खबरें
- पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, टॉप-10 अपराधी संदीप उर्फ सेठी गिरफ्तार, हत्या-रंगदारी और लूट में था सक्रिय
- कर्मचारियों के हित में धामी सरकार का बड़ा फैसला, मंहगाई भत्ते में की वृद्धि, जानिए कितना होगा फायदा…
- PM एक्सीलेंस कॉलेज में भोजपुरी गाना, डिजिटल क्लासरूम के मॉनिटर में चलने लगा कुछ ऐसा, Video Viral
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली से लौटे सीएम साय, कहा- नक्सल मुद्दे और बस्तर में आई बाढ़ पर हुई चर्चा
- गौवंश को कार से कुचलने का मामला : आरोपी नवीन कारड़ा के खिलाफ पुलिस ने बढ़ाई धाराएं, अब पशु क्रूरता और परिरक्षण अधिनियम भी जोड़ा गया, वीडियो वायरल होते ही लोगों में था आक्रोश