Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। सत्र की शुरुआत में कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा के बाहर ‘वोट चोर’ के नारे लगाए जाने पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वोट चोर’ उनके ही लोग हैं। इस हंगामे के चलते विधानसभा सत्र को 3 सितंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

वोट चोर उनके ही लोग हैं- बैरवा
मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, कांग्रेस विधायकों द्वारा ‘वोट चोर’ के नारे लगाना गलत है। यह नारेबाजी तब भी जारी रही जब विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दे रहे थे। पवन खेड़ा का नाम दो जगहों पर सामने आया है, इससे साफ है कि ‘वोट चोर’ उनके अपने लोग हैं।
बिना सिर-पैर की बातें छोड़ें, विकास पर चर्चा करें
बैरवा ने कांग्रेस विधायकों से अपील की कि वे बिना सिर-पैर की बातें करने के बजाय विधानसभा में राजस्थान के विकास और सहयोग के लिए सुझावों पर चर्चा करें। उन्होंने कहा, हमें सदन में ऐसी सकारात्मक चर्चाएं करनी चाहिए, जिससे राजस्थान को विकास की दिशा में आगे ले जाया जा सके।
क्यों हुआ हंगामा?
सोमवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत में कांग्रेस विधायकों ने कुछ मुद्दों को लेकर ‘वोट चोर’ के नारे लगाए, जिससे सदन में तनाव बढ़ गया। इस हंगामे के कारण सत्र को स्थगित करना पड़ा। उपमुख्यमंत्री बैरवा ने इस तरह की नारेबाजी को अनुचित ठहराते हुए कांग्रेस पर तंज कसा और विधायकों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
- 3 महीने की बच्ची की मौत में लापरवाही: अस्पताल की जांच रिपोर्ट में मासूम के मामा को ही मार दिया, मानसी का नाम गायब, लल्लूराम डॉट कॉम ने उठाए सवाल तो पत्रकार के खिलाफ की शिकायत
- दोस्तों के साथ जिंदगी का आखिरी सफरः पेड़ से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 1 युवक की मौत, 2 की हालत नाजुक
- Bihar Top News 09 november 2025: दूसरे चरण का रण थमा, तेजस्वी का शाह और मोदी पर तंज, यूपी-बिहार बॉर्डर सील, अश्विनी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार, बिहार में गरजे सीएम मोहन, तेजस्वी का जन्मदिन बना सियासी संदेश, हरियाणा के सीएम का रोड शो, गिरते-गिरते बचे तेजस्वी यादव, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- भारत गोल्फ महोत्सव: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी आजमाया हाथ, लेफ्टिनेंट जनरल ने नए टैलेंट निखारने की कही बात, 11 वीर नारियां हुईं सम्मानित
