Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। सत्र की शुरुआत में कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा के बाहर ‘वोट चोर’ के नारे लगाए जाने पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वोट चोर’ उनके ही लोग हैं। इस हंगामे के चलते विधानसभा सत्र को 3 सितंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

वोट चोर उनके ही लोग हैं- बैरवा
मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, कांग्रेस विधायकों द्वारा ‘वोट चोर’ के नारे लगाना गलत है। यह नारेबाजी तब भी जारी रही जब विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दे रहे थे। पवन खेड़ा का नाम दो जगहों पर सामने आया है, इससे साफ है कि ‘वोट चोर’ उनके अपने लोग हैं।
बिना सिर-पैर की बातें छोड़ें, विकास पर चर्चा करें
बैरवा ने कांग्रेस विधायकों से अपील की कि वे बिना सिर-पैर की बातें करने के बजाय विधानसभा में राजस्थान के विकास और सहयोग के लिए सुझावों पर चर्चा करें। उन्होंने कहा, हमें सदन में ऐसी सकारात्मक चर्चाएं करनी चाहिए, जिससे राजस्थान को विकास की दिशा में आगे ले जाया जा सके।
क्यों हुआ हंगामा?
सोमवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत में कांग्रेस विधायकों ने कुछ मुद्दों को लेकर ‘वोट चोर’ के नारे लगाए, जिससे सदन में तनाव बढ़ गया। इस हंगामे के कारण सत्र को स्थगित करना पड़ा। उपमुख्यमंत्री बैरवा ने इस तरह की नारेबाजी को अनुचित ठहराते हुए कांग्रेस पर तंज कसा और विधायकों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की।
पढ़ें ये खबरें
- बक्सर में बरमेश्वर नाथ मंदिर के पास खड़ी कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
- वन मंत्री केदार कश्यप ने शेयर किया सड़क पर बैठे तेंदुए का वीडियो, सीसीएफ ने बताया फर्जी …
- सुपरवाइजर को अगवा कर लूटे 20 लाख, फिर खाई में दिया धक्का, मौत को मात देकर लौटा पीड़ित! पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में हुई लूट का किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार…
- गरीबों का मकान तोड़ने के लिए BJP को वोट नहीं मिला…’सीएम रेखा गुप्ता के पति कर रहे मनमानी’, दिल्ली सरकार पर भड़की AAP
- जन्मदाता ने छीनी जिंदगीः 15 दिन की बच्ची को पिता ने उतारा मौत के घाट, कत्ल की वारदात जानकर कांप उठेगी रूह

