Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में हर्षिनी कुलहरि की नियुक्ति ने पार्टी के भीतर विवाद खड़ा कर दिया है। जहां कुछ नेता उनकी नियुक्ति पर बधाई दे रहे हैं, वहीं कई कार्यकर्ता और नेता इसका विरोध कर रहे हैं। इस मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानूं की फेसबुक पोस्ट ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद पार्टी ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें अनुशासन भंग का नोटिस जारी किया है।

फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ विवाद
कृष्ण कुमार जानूं ने अपनी फेसबुक पोस्ट में हर्षिनी कुलहरि की योग्यता पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, “ओमेंद्र चारण जी, दिनेश धाबाई जी, विक्रम सैनी जी, विकास लोटिया जी, सरजीत चौधरी जी, योगेंद्र मिश्रा जी… झुंझुनूं जिलाध्यक्ष की ऐसी कौन सी योग्यताएं थीं, जो आप पूरी नहीं कर रहे थे? क्या हम सब कार्यकर्ताओं को यह मान लेना चाहिए कि जिनका नॉमिनेशन किया गया, वह आप सबसे योग्य हैं? अगर महिला कोटे में भी अध्यक्ष बनना था, तो सर्वश्रेष्ठ और योग्यतम कार्यकर्ता यही थीं क्या?” इस पोस्ट ने पार्टी के भीतर खलबली मचा दी।
पार्टी ने थमाया नोटिस
भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने जानूं को अनुशासन भंग का नोटिस जारी किया और सात दिन के भीतर जवाब देने को कहा। पार्टी ने इस पोस्ट को आंतरिक एकता के खिलाफ माना है।
पहले भी रहा है विवाद
यह पहली बार नहीं है जब जानूं ने पार्टी के फैसलों पर सवाल उठाए हैं। हर्षिनी कुलहरि पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार की पुत्रवधू हैं, और जानूं पहले भी नरेंद्र कुमार के खिलाफ टिप्पणियां कर चुके हैं। उनकी इस पोस्ट ने झुंझुनूं में पार्टी के भीतर गुटबाजी को और हवा दे दी है।
पार्टी में बढ़ता तनाव
हर्षिनी कुलहरि की नियुक्ति को लेकर पार्टी में दो धड़ों की स्थिति साफ दिख रही है। एक तरफ उनके समर्थक इसे महिला सशक्तीकरण और नई नेतृत्व को मौका देने की दिशा में कदम बता रहे हैं, वहीं विरोधी इसे योग्यता के आधार पर सवालों के घेरे में ला रहे हैं। इस विवाद ने राजस्थान भाजपा में आंतरिक कलह को उजागर कर दिया है, जिसका असर आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर पड़ सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- अमृतसर में सख्त प्रशासनिक कदम: 6 जनवरी तक रैलियां, हवाई फायरिंग और भीड़ जुटाने पर रोक
- Collectors Conference: अवकाश के दिन समय से पहले शुरू हुआ कॉन्फ्रेंस, धान खरीदी को लेकर सीएम साय ने दिए निर्देश…
- CM रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की सरकारी अस्पतालों की समीक्षा बैठक, बोलीं- मरीज इलाज के लिए नहीं भटके
- संभलकर रहना मौत घूम रही है… 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने 2 लोगों पर किया हमला, खौफ में जी रहे लोग, आखिर कब पकड़ा जाएगा आदमखोर?
- उज्जैन में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या: गहनों की लालच में हसिए से उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला हत्या का राज