Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में हर्षिनी कुलहरि की नियुक्ति ने पार्टी के भीतर विवाद खड़ा कर दिया है। जहां कुछ नेता उनकी नियुक्ति पर बधाई दे रहे हैं, वहीं कई कार्यकर्ता और नेता इसका विरोध कर रहे हैं। इस मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानूं की फेसबुक पोस्ट ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद पार्टी ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें अनुशासन भंग का नोटिस जारी किया है।

फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ विवाद
कृष्ण कुमार जानूं ने अपनी फेसबुक पोस्ट में हर्षिनी कुलहरि की योग्यता पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, “ओमेंद्र चारण जी, दिनेश धाबाई जी, विक्रम सैनी जी, विकास लोटिया जी, सरजीत चौधरी जी, योगेंद्र मिश्रा जी… झुंझुनूं जिलाध्यक्ष की ऐसी कौन सी योग्यताएं थीं, जो आप पूरी नहीं कर रहे थे? क्या हम सब कार्यकर्ताओं को यह मान लेना चाहिए कि जिनका नॉमिनेशन किया गया, वह आप सबसे योग्य हैं? अगर महिला कोटे में भी अध्यक्ष बनना था, तो सर्वश्रेष्ठ और योग्यतम कार्यकर्ता यही थीं क्या?” इस पोस्ट ने पार्टी के भीतर खलबली मचा दी।
पार्टी ने थमाया नोटिस
भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने जानूं को अनुशासन भंग का नोटिस जारी किया और सात दिन के भीतर जवाब देने को कहा। पार्टी ने इस पोस्ट को आंतरिक एकता के खिलाफ माना है।
पहले भी रहा है विवाद
यह पहली बार नहीं है जब जानूं ने पार्टी के फैसलों पर सवाल उठाए हैं। हर्षिनी कुलहरि पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार की पुत्रवधू हैं, और जानूं पहले भी नरेंद्र कुमार के खिलाफ टिप्पणियां कर चुके हैं। उनकी इस पोस्ट ने झुंझुनूं में पार्टी के भीतर गुटबाजी को और हवा दे दी है।
पार्टी में बढ़ता तनाव
हर्षिनी कुलहरि की नियुक्ति को लेकर पार्टी में दो धड़ों की स्थिति साफ दिख रही है। एक तरफ उनके समर्थक इसे महिला सशक्तीकरण और नई नेतृत्व को मौका देने की दिशा में कदम बता रहे हैं, वहीं विरोधी इसे योग्यता के आधार पर सवालों के घेरे में ला रहे हैं। इस विवाद ने राजस्थान भाजपा में आंतरिक कलह को उजागर कर दिया है, जिसका असर आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर पड़ सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- यूपीवालों सावधान रहना! कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां जमकर बरसेंगे बदरा
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में आज बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में बन सकता है तगड़ा सिस्टम
- 17 अगस्त महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का चंद्र, बेल पत्र और वैष्णव तिलक से अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 17 August Horoscope : इस राशि के जातकों के नौकरी में बन रहे हैं बदलाव के योग, आए में होगी वृद्धि …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 17 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन