Rajasthan News: अलवर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कोटकासिम की प्रधान विनोद कुमारी सांगवान ने खैरथल-तिजारा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ACEO) संजय कुमार यादव पर चप्पलों से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुझे करा सस्पेंड, आज और अभी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब एसीईओ संजय यादव कलेक्ट्रेट कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान प्रधान विनोद कुमारी ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। मारपीट करते हुए उन्होंने चिल्लाते हुए कहा मुझे सस्पेंड कराओ, आज और अभी।
ACEO की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
संजय यादव ने खैरथल थाने में शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधान ने न केवल चप्पलों से हमला किया, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि प्रधान ने उनके फोटो खींचकर बाहर खड़े लोगों को भेजे और मारने की बात कही। यादव ने इसे राजकार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले की कोशिश बताया है।
BNS की गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121(1), 132, 351(2)(3), 308(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जिम्मेदारी खैरथल थाना अधिकारी राकेश कुमार मीणा को सौंपी गई है। एडिशनल एसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
जिला प्रमुख ने किया बीच-बचाव
घटना के दौरान जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। इसके बाद एसीईओ संजय यादव ने एडिशनल एसपी को लिखित शिकायत सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- मान सरकार पंजाब में बनाएगी 18,900 किमी ग्रामीण सड़कें, ठेकेदारों के निर्माण कार्यों पर होगी सख्त निगरानी
- कुल्हड़ पिज्जा कपल भारत नहीं लौटेगा, यूके में स्थायी रूप से बसने का फैसला
- गल्ला मंडी में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला: किसानों की राशि हड़पी, धान पर बैंक से लोन भी निकाला, पूर्व सचिव समेत 7 पर FIR
- रेप, Nude Video और ब्लैकमेलिंग: प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां, फिर उसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
- पीएम ने परमाणु धमकियों को दृढ़ता से खारिज किया और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के संकल्प को दोहराया है- सीएम धामी