Rajasthan News: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। राजस्थान सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें पर्यटन विभाग की आईफा अवॉर्ड प्रचारकों की सूची से हटा दिया है। अपूर्वा 20 फरवरी को उदयपुर में आईफा अवॉर्ड से जुड़ी शूटिंग करने वाली थीं, लेकिन अब उन्हें इस कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया है।

इस मामले को लेकर राजपूत करणी सेना ने कड़ी चेतावनी जारी की है। संगठन ने कहा कि जो भी लोग अश्लीलता फैलाएंगे, उनका सख्त विरोध होगा और जूते भी मारे जाएंगे। इससे पहले, कोटा में अपूर्वा मखीजा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।
करणी सेना का कड़ा रुख: जूते मारेंगे
अपूर्वा मखीजा की टिप्पणी के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। करणी सेना के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा, कुछ लोग सोशल मीडिया पर फूहड़ता फैलाकर खुद को सुपरस्टार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान की पवित्र भूमि पर ऐसे लोगों का कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हम सिर्फ विरोध नहीं करेंगे, बल्कि ऐसे लोगों को जूते भी मारेंगे। करणी सेना ने यह भी चेतावनी दी कि यदि अपूर्वा उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर उतरती हैं, तो वहीं से उनका विरोध शुरू हो जाएगा।
आईफा की लिस्ट से बाहर हुईं अपूर्वा
करणी सेना और अन्य संगठनों के विरोध को देखते हुए राजस्थान पर्यटन विभाग ने अपूर्वा मखीजा को आईफा अवॉर्ड प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया। अब वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।
कोटा में दर्ज हुआ मुकदमा
इससे पहले, कोटा में सीएलजी मेंबर्स और एडवोकेट्स ने अपूर्वा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। नयापुरा थाने में दर्ज केस में उन पर कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है। वकीलों ने कहा कि ऐसे कंटेंट का समाज पर बुरा असर पड़ता है।
जयपुर से भी जुड़ा है अपूर्वा मखीजा का कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपूर्वा दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद जयपुर की मणिपाल यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में उन्होंने एक कंटेस्टेंट के साथ बातचीत के दौरान अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी भारी आलोचना हो रही है।
पढ़ें ये खबरें
- नशा छोड़ने वालों को दोबारा जिंदगी शुरू करने लायक बनायेगी पंजाब सरकार, युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
- Minister Jama Khan : अपने ही जिले में मंत्री जी को लोगों के गुस्से का होना पड़ा शिकार, झंडा उखाड़े,देखें पूरा वीडियो…
- भजन गायक अशोक सांवरिया की चलती कार में लगी भीषण आग, मुश्किल से बचा परिवार
- छत्तीसगढ़ : भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित, CM साय ने बच्चों से कहा- घर पर रहकर छुट्टियों का लें आनंद
- Rajasthan News: जयपुर में राज्य स्तरीय बीज बैंक का उद्घाटन, मंत्री मदन दिलावर बोले- धरती मां संकट में है, सबको करना होगा योगदान