Rajasthan News: जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में टोंक रोड स्थित तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। शनिवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए, जिससे टोंक रोड पर जाम लग गया।

प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़क अवरुद्ध कर दी, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और प्रदर्शनकारियों को हटाया। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
जांच में जुटी पुलिस
जयपुर ईस्ट डीसीपी तेजस्विनी गौतम के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
इस घटना को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोला। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। डोटासरा ने कहा, ‘जयपुर के प्रताप नगर में आराध्य देव वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को खंडित कर समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया है. असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया यह कुकृत्य अत्यंत निंदनीय और सर्वसमाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है. राजस्थान सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
वहीं इस मामले में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ‘जयपुर के प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है. जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है. सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.’
हनुमान बेनीवाल और भाजपा नेताओं का विरोध
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावड़िया मौके पर पहुंचे और घटना की निंदा की। बेनीवाल ने कहा, “प्रदेश में आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।” वहीं, भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने इसे आस्था पर प्रहार बताते हुए सख्त कदम उठाने की मांग की।
पढ़ें ये खबरें
- जिला उपभोक्ता आयोग का फैसला : एक किलो चायपत्ती की कीमत MRP से 3 रुपए अधिक लेना पड़ा भारी, अब देने होंगे तीन हजार रुपए
- UP वालों सावधान! मौसम बिगड़ने वाला है…कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए किन-किन जगहों पर बरसेंगे बदरा
- Bihar Morning News : सुभासपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता दोपहर 1 बजे, पीयूष गोयल की प्रेस वार्ता भाजपा कार्यालय में, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- MP Morning News: बोर्ड के टॉपर्स को मिलेगी स्कूटी, CM आज कालापीपल और धार के दौरे पर, कांग्रेस जिला अध्यक्षों को फ्री हैंड, राजधानी के 40 इलाकों में बिजली रहेगी गुल, बादल राग समारोह
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन