Rajasthan News: जयपुर. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हाल ही में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय यानी आरयूएचएस की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वहां का दौरा किया था.
इस दौरान आरयूएचएस में डॉक्टर्स की कमी की बात सामने आई. इस पर मुख्यमंत्री ने यहां डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाने और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे. चिकित्सा विभाग ने एक्शन लेते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज से 16 डॉक्टर्स को आरयूएचएस भेजा है. जो कार्य व्यवस्था के तहत वहां मरीजों का इलाज करेंगे. इस संबंध में विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगदीश सिंह मोगा ने जारी किए हैं.
इन डॉक्टर्स को भेजा
एसएमएस से आरयूएचएस मेडिसिन डिपार्टमेंट से डॉ. लीनेश्वर हर्षवर्धन, डॉ. आराधना शर्मा, डॉ. सुचित्रा गढ़वाल, कॉर्डियोलॉजी से डॉ. सोहन कुमार शर्मा, गेस्ट्रोलॉजी से जयनाथ, सर्जरी से डॉ. हनुमान राम, डॉ. रामबाबू मीना, न्यूरोसर्जरी से डॉ. रोहित बाबेल, ईएनटी से डॉ. विकास रोहिला, ऑर्थोपेडिक से डॉ. अरुण कुमार शर्मा, पीडियाट्रिक मेडिसिन से डॉ. आलोक उपाध्याय, डॉ. चेतन मीना, टीबी एंड चेस्ट से डॉ. गोविंद सिंह राजावत, गायनी से डॉ. सुमन बाला, डॉ. ज्योति सैनी और डॉ. अलका बत्रा को कार्य व्यवस्था के तहत आरयूएचएस भेजा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- INDIA गठबंधन में अदानी को लेकर फूट, TMC कांग्रेस से बोली – संसद चलने दो, देश में और भी मुद्दे
- Bihar News: सरकार ने गन्ना फसल पर 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की, किसानों के चेहरे पर आईं मुस्कान
- 28 नवंबर विशेष : राजभाषा बनने के 17 साल बाद भी छत्तीसगढ़ी के साथ जारी है छल-कपट का खेल …
- Rising Rajasthan Summit 2024: ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में 100+ कंपनियों की भागीदारी, राजस्थान के औद्योगिक विकास पर होगा फोकस
- धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्राः सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी पदयात्रा में हुए शामिल