Rajasthan News: जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के दीपावास गांव में मंगलवार सुबह स्कूल जाते समय दो बच्चों के कथित अपहरण की खबर ने सनसनी फैला दी थी, लेकिन पुलिस जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा निकला। पुलिस के अनुसार, 9 वर्षीय बालिका और 11 वर्षीय बालक को उनकी मां नीतू कंवर ही अपने पति पूरन सिंह से चल रहे मनमुटाव के कारण कार में लेकर अपने मायके, चूरू जिले के रतन नगर चली गई थीं।

सुबह 8 बजे मिली थी अपहरण की सूचना
नीमकाथाना पुलिस को सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि दीपावास गांव में स्कूल जाते समय दो बच्चों का अपहरण हो गया। सीसीटीवी फुटेज में एक कार में बच्चों को जबरन ले जाते हुए देखा गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और चूरू पुलिस से संपर्क किया। जांच में पता चला कि बच्चों की मां नीतू कंवर ही उन्हें अपने साथ ले गई थीं।
नीमकाथाना सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार डूडी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नीतू कंवर का अपने पति पूरन सिंह के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। वह अपने बच्चों को अपने साथ ले जाना चाहती थीं। इसी कारण उन्होंने बिना किसी को सूचित किए बच्चों को कार में ले जाकर अपने मायके रतन नगर पहुंचीं। नीतू कंवर के वकील नासिर ने भी पुष्टि की कि नीतू सुबह 11 बजे बच्चों के साथ मायके पहुंची थीं।पुलिस ने नीतू और उनकी बेटी दीपिका से बात कर मामले की पुष्टि की।
थाना अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह अपहरण का मामला नहीं है, बल्कि पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के कारण नीतू ने बिना बताए बच्चों को अपने साथ ले लिया। इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने पुष्टि की कि दोनों बच्चे अपनी मां के साथ सुरक्षित हैं।
पढ़ें ये खबरेंं
- ‘बात हार या जीत की नहीं बल्कि…’, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- भाजपा उपराष्ट्रपति जैसे पद को एक विचारधारा विशेष में बांधना चाहती है
- 450 बार फूटी नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने पार्षदों ने मांगा डाटा
- अपने दो सिपाहियों के साथ अचानक दिल्ली रवाना हुए CM नीतीश, सीट शेयरिंग पर मंथन की तैयारी
- बस्तर में बारिश से नदी-नाले उफान पर : झीरम नाले में बही गाड़ी, पति-पत्नी और दो बच्चे लापता
- ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान : सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से की स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील, बाजार और दुकानों में लगाए स्टीकर