Rajasthan News: जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के दीपावास गांव में मंगलवार सुबह स्कूल जाते समय दो बच्चों के कथित अपहरण की खबर ने सनसनी फैला दी थी, लेकिन पुलिस जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा निकला। पुलिस के अनुसार, 9 वर्षीय बालिका और 11 वर्षीय बालक को उनकी मां नीतू कंवर ही अपने पति पूरन सिंह से चल रहे मनमुटाव के कारण कार में लेकर अपने मायके, चूरू जिले के रतन नगर चली गई थीं।

सुबह 8 बजे मिली थी अपहरण की सूचना
नीमकाथाना पुलिस को सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि दीपावास गांव में स्कूल जाते समय दो बच्चों का अपहरण हो गया। सीसीटीवी फुटेज में एक कार में बच्चों को जबरन ले जाते हुए देखा गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और चूरू पुलिस से संपर्क किया। जांच में पता चला कि बच्चों की मां नीतू कंवर ही उन्हें अपने साथ ले गई थीं।
नीमकाथाना सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार डूडी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नीतू कंवर का अपने पति पूरन सिंह के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। वह अपने बच्चों को अपने साथ ले जाना चाहती थीं। इसी कारण उन्होंने बिना किसी को सूचित किए बच्चों को कार में ले जाकर अपने मायके रतन नगर पहुंचीं। नीतू कंवर के वकील नासिर ने भी पुष्टि की कि नीतू सुबह 11 बजे बच्चों के साथ मायके पहुंची थीं।पुलिस ने नीतू और उनकी बेटी दीपिका से बात कर मामले की पुष्टि की।
थाना अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह अपहरण का मामला नहीं है, बल्कि पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के कारण नीतू ने बिना बताए बच्चों को अपने साथ ले लिया। इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने पुष्टि की कि दोनों बच्चे अपनी मां के साथ सुरक्षित हैं।
पढ़ें ये खबरेंं
- दिल को दहला देगी ये घटना! खेतों में पसीना बहा रहे युवक की दर्दनाक मौत, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
- Rajasthan News: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मेहुल चौबीसा और ऋतिक राठौड़ की कार पर पथराव, मेहुल के सिर में चोट
- ‘बिहार में चल रही सत्ता-विरोधी लहर’, दूसरे चरण के मतदान से पहले दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा दावा, कहा- नई दिशा में कदम बढ़ाने को तैयार मतदाता
- CM रेखा गुप्ता का ऐलान; दिल्ली में अगले महीने 187 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलेंगे
- Rajasthan News: अंता उपचुनाव; प्रचार थमा, आज डोर-टू-डोर संपर्क का आखिरी दिन; कल 268 बूथों पर होगा मतदान
