Rajasthan News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने शनिवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के निरीक्षण के उपरान्त अस्पताल प्रबन्धन की बैठक ली और चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चिकित्सा मंत्री ने बैठक में अस्पताल की मूलभूत व्यवस्थाओं, चिकित्सकीय सुविधाओं, आधुनिक तकनीक की मशीनों की स्थिति एवं उपयोगिता, एंबुलेंस सेवा, चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय की साफ-सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट्स, खान-पान व्यवस्था, बायो मेडिकल वेस्ट संबंधी अन्य मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर चिकित्सकों से सुझाव लिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने महिलाओं विशेषकर ग्रामीण महिलाओं को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने पर ज़ोर देते हुए कहा कि सामूहिक रूप से अपनी सहभागिता निभाते हुए सीएचसी एवं पीएचसी पर समुचित चिकित्सक व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवानी होंगी।
इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने गत दिनों अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हुई दुर्घटना एवं इस संबंध में जांच समिति द्वारा की जा रही जांच की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन
- रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों का किया अवलोकन, महिला आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्य को सराहा
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P3 Pro: 6,000mAh Titan बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 समेत कई फीचर्स से लैस है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार