Rajasthan News: कांग्रेस के नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जल्द ही कैप्टन से अब मेजर बनने जा रहै है। पायलट फिलहाल टेरिटोरियल आर्मी में मेजर है, जल्द ही वो नई दिल्ली कैंटोनमेंट हेड क्वार्टर में कैप्टन से मेजर में प्रमोशन के लिए पार्ट-B प्रमोशन एक्जाम में बैठने वाले हैं।
अगर पायलट इस परीक्षा को क्वालीफाई कर लेते हैं, तो जल्द ही वो कैप्टन से मेजर प्रमोट हो जाएंगे। बता दें कि सोमवार को सचिन पायलट राजधानी दिल्ली में थे, जहां उन्होंने अपने साथी सैन्य अफसरों के साथ फोटो खिंचवाए हैं।
राजस्थान में जहां दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं, इस बीच में सचिन पायलट टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन पद से मेजर बनने की तैयारी कर रहे हैं। अपने सैन्य अफसरों के साथ सेना की वर्दी में सचिन पायलट की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- योगी मंत्रिमंडल के कुंभ स्नान पर अखिलेश का तंज, सोशल मीडिया पर लिखा- जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए’
- Lalluram. com के स्टिंग का असर : खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड, रिश्वत लेते खोली थी पोल
- राजधानी में VHP ने करवाया हनुमान चालीसा का पाठ: महामंडलेश्वर ने कहा- हिन्दू धर्म की शक्ति और भक्ति का जागरण
- अररिया पहुंची सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को दी 304 करोड़ 66 लाख की सौगात
- India vs England: 7 विकेट से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, अर्शदीप सिंह ने बना डाला ये महारिकॉर्ड