Rajasthan News: प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव को 6-7 महीने ही बचे हैं इस बीच कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री गहलोत से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन गहलोत ने कोई एक्शन नहीं लिया।” अब पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट इसके विरोध में 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करने जा रहे हैं।
सचिन पायलट ने कहा, “वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं की गई। जबकि चुनाव के दौरान यह वादा किया गया था कि इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव को 6-7 महीने ही बचे हैं। इस दौरान विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं है। ऐसे में जल्दी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि लोगों को लगे कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।
पायलट ने आगे कहा कि मैंने 28 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा थ। मगर इस संदर्भ में कोई जवाब नहीं आया। 2 नवंबर 2022 को पुनः पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के पुराने मामलों में कार्रवाई की मांग की। मगर उसका भी जवाब नहीं आया।
कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। मगर राजस्थान में एजेंसियों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश: 6 गिरफ्तार, 3 अब भी फरार, 8 माह में 20 घरों को बनाया निशाना, चोरी का तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश
- अयोध्या में होगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की धूम, विशेष अनुष्ठान के साथ भक्तिमय होगा वातावरण, यहां है कार्यकर्म की पूरी जानकारी
- धान खरीदी के लिए अनशन : भूख हड़ताल पर बैठे युवक को समर्थन देने पहुंचे किसान, खरीदी में हो रही देरी पर जताई चिंता
- Today’s Top News: 3 इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार, आरक्षक सुसाइड मामले में SIT का गठन, सनी लियोन के नाम पर युवक ले रहा था महतारी वंदन योजना का पैसा, चोरी के शक में पिटाई से अधेड़ की मौत, राजधानी में करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Rozgar Mela: 71,000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, कल PM मोदी देंगे ज्वॉइनिंग लेटर