Rajasthan News: प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव को 6-7 महीने ही बचे हैं इस बीच कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री गहलोत से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन गहलोत ने कोई एक्शन नहीं लिया।” अब पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट इसके विरोध में 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करने जा रहे हैं।
सचिन पायलट ने कहा, “वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं की गई। जबकि चुनाव के दौरान यह वादा किया गया था कि इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव को 6-7 महीने ही बचे हैं। इस दौरान विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं है। ऐसे में जल्दी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि लोगों को लगे कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।
पायलट ने आगे कहा कि मैंने 28 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा थ। मगर इस संदर्भ में कोई जवाब नहीं आया। 2 नवंबर 2022 को पुनः पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के पुराने मामलों में कार्रवाई की मांग की। मगर उसका भी जवाब नहीं आया।
कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। मगर राजस्थान में एजेंसियों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RSS कार्यकर्ता की जमीन नहीं नापने के चक्कर में नप गए अधिकारी, IAS और 3 PCS के निलंबन के बाद दो डीएम को नोटिस जारी
- Damoh Crime : मणिप्पुरम बैंक में नकली सोना रखकर फायनेंस कराने आए बदमाश पकड़ाए, एक नाबालिग सहित 2 युवकों पर FIR
- VIDEO: पूंछ पकड़कर तेंदुए का रेस्क्यू, जाल बिछाते समय अचानक आ धमका था तेंदुआ
- घर में लगी आग, दम घुटने से हुई मकान मालिक की मौत
- ‘साकार हो रहा पंडित दीनदयाल का सपना’, जमुई में हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत, वाद्य यंत्र पर आजमाया हाथ