Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे। उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात की। बता दें कि महिला पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों से प्रदर्शन कर रही है।
सचिन पायलट ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के युवा, नौजवान, पहलवान, किसान खुशहाल नहीं है तो देश कैसे खुशहाल हो सकता है। बीजेपी के शासन में किसान और युवा दोनो ही परेशान है। बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ राजस्थान के कुछ विधायकों ने भी पहलवानों से मुलाकात की।
सचिन पायलट ने मुलाकात के दौरान कहा कि पिछले 27 दिन से हमारे नौजवान साथी और देश के गौरव धरने पर बैठे हैं। देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाले खिलाड़ी लंबे समय से अपनी पीड़ा को लेकर लंबे समय से बैठे हैं। इनके साथ अन्याय हुआ है। गुहार लगाने के बाद भी इन्हें न्याय नहीं मिला है।
उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे बेहद दुख है कि हमारे साथी संकट में है। जिनकों अखबार या टेलीविजन में देखकर हमें फख्र होता है। आज उनके साथ अन्याय हो रहा है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सचिन पायलट के साथ विधायक रामनिवास गांवड़िया और मुकेश भाकर भी मौजूद थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘4 पैग से ज्यादा नहीं मिलेगा…,’ नए साल के जश्न में जाम छलकाने वाले सावधान, सरकार ने लगाई पाबंदी, गाइडलाइन जारी
- New Year के लिए 24X7 खुले रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे, सरकार ने जारी किया आदेश
- Year Ender 2024: CM योगी के बयानों के इर्द-गिर्द घूमती रही UP की सियासत, इन स्टेटमेंट के जरिए विपक्ष को बैकफुट में ढ़केलकर अपने इशारों पर चलाई राजनीति
- वन कर्मियों पर पथराव करने वाले 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 40 नामजद आरोपी बनाए गए, गिरफ्तारी के बाद फिर शुरू होगी अतिक्रमण हटाने की मुहिम
- फसल के नुकसान पर मुख्यमंत्री गंभीर, ली समीक्षा बैठक… किसानों को ऐसे मिलेगी राहत