Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज दौसा दौरे पर रहेंगे। 10 बजे पायलट भंडाना में अपने पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देंगे। पायलट 11:15 बजे गुर्जर छात्रावास में राजेश पायलट की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सियासी जानकारों का कहना है कि सचिन पायलट को लेकर आज अटकलों पर विराम लग जाएगा। दौसा के भड़ाना में होने वाली इस सभा में पायलट के साथ उनका परिवार भी शामिल होगा।
पायलट का इस तरह रहेगा कार्यक्रम
दौसा में आज सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरुआत होगी। दौसा-भंडाना में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। यहां राजेश पायलट की प्रतिमा का अनवरण होगा,जो पिछले दो साल से बनकर तैयार है। इसके अलावा नए भवन का लोकार्पण और श्रद्धांजलि का आयोजन किया जायेगा।
सचिन पायलट ने किया ट्वीट
मेरे पूज्य पिताजी राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हृदय से नमन करता हूं। अपनी कर्मभूमि से उनका जुड़ाव, जनता से अपनेपन का रिश्ता एवं जनकल्याण के प्रति उनकी समर्पित कार्यशैली मेरे लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने जनहित को सर्वोपरि मानकर कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके विचारों और आदर्शों का मैं सदैव अनुसरण करता रहूंगा। राजेश पायलट अमर रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘महाकुंभ में शामिल होंगे बिहार के लाखों श्रद्धालु’, दिलीप जायसवाल ने कहा- आज से नए दिन की शुरुआत, विपक्ष पर जमकर बोला हमला
- Shivangi Joshi और Kushal Tandon ने रचाई गुपचुप शादी, फोटोज हो रही हैं वायरल …
- ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’, बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची पर कांग्रेस का तंज, कहा- इतनी मशक्कत के बाद सिर्फ 2 जिलों की आई लिस्ट
- युवती का कुएं में मिला शव, पड़ोसी ने दिया बयान… मंगेतर ने की है हत्या
- GRP और RPF चौकी से चंद कदम की दूरी पर युवक की बेरहमी से हत्याः पुलिस को नहीं लगी भनक