Rajasthan News: जयपुर. बाड़मेर के मगरा में संचालित वृद्धाश्रम को जमींदोज करने के मामले में मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर आया साधु मंगलवार दोपहर ढेहर का बालाजी के पास पानी की टंकी पर चढ़ गया. पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने की मांग की.
साधु ने बताया कि वह कई दिनों से मिलने का प्रयास कर रहा है, अधिकारी-कर्मचारी मिलने नहीं देते हैं. पुलिस अधिकारियों ने सीएमओ को सूचना दी. सीएम ने उन्हें जल्दी ही मिलने का आश्वासन दिया. साधु को सुरक्षित स्थान पर ठहरा गया. पुलिस ने बताया कि साधु राष्ट्रीय गौ रक्षक संत दयालपुरी बाड़मेर के रहने वाले हैं.
उन्होंने मांगपत्र में लिखा है वह लंबे समय से वृद्धाश्रम चला रहे थे. भूमाफियाओं से मिलीभगत करके प्रशासन ने आश्रम जमींदोज कर दिया. वरिष्ठ अधिकारी से जांच करवाने, बालोतरा में पांच बीघा जमीन व भवन निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए की मांग की है. बताया जा रहा है इस मामले में पहले एक साधु ने आत्महत्या कर ली थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ये महाकाल का दरबार है तुम्हारे रील का अड्डा नहीं… कहीं हाथ में हाथ डालकर घूम रहे तो कोई फिल्मी गानों पर बना रहा वीडियो, पुजारी बोले- लोगों ने पर्यटक स्थल समझ लिया है
- ताजनगरी पहुंची भूटान की महारानी, की फतेहपुर सीकरी की सैर, स्मारक देखा तो निहारती ही रह गईं
- इन महिलाओं को 25 हजार रुपये दे रही है नीतीश सरकार, जानें किन्हें और कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
- छत्तीसगढ़ की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने जताया दुःख : कहा– पिता को दफनाने लेना पड़ रहा कोर्ट का सहारा, 7 जनवरी से मुर्दाघर में है लाश
- पप्पू यादव को बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता ब्रज किशोर यादव ने थामा राजद का हाथ और मजबूत हुआ RJD का कुनबा